RPSC EXAM OLD PAPERS 01

RPSC EXAM OLD PAPERS 01


Q1 राजस्थान के कौन से कस्बे का धरातल स्तर उसके पास की नदी के पेटे के स्तर से भी नीचे है
A पाली
B हनुमानगढ़
C टोंक
D बालोतरा✔

Q2 पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र स्थित है
A उदयपुर ✔
B जोधपुर
C बूँदी
D बीकानेर

Q3 राज्य की पारंपरिक एवं विलुप्त हो रही कलाओं के संरक्षण खोज एवं संवर्धन करने तथा उनका समन्वित विकास करने के उद्देश्य से स्थापित संस्था है
A जवाहर कला संस्थान
B भारतीय लोक कला मंडल उदयपुर ✔
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q4 इंदिरा प्रियदर्शिनी वृक्ष मित्र पुरस्कार 2004 से सम्मानित किया गया है
A वसुंधरा राजे को
B विश्व मोहन भट्ट को
C सूर्य मल मिश्रण को
D राजस्थान पुलिस को✔

Q5 किसी राजस्थानी लोक संस्कृति साहित्य एवं लोक कलाओं में मर्मज्ञता हेतु दो बार पदम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
A कृपाल सिंह
B रामनारायण
C कोमल कोठारी ✔
D उपरोक्त सभी

Q6 शेखावाटी क्षेत्र की कला संपदा के संरक्षण हेतु 28 जून 2006 को राजकीय संग्रहालय की स्थापना कहां की गई
A हनुमानगढ़
B जोधपुर
C सीकर ✔
D उदयपुर

Q7 हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप संग्रहालय की स्थापना किसके द्वारा की गई
A जयसिंह
B भोगीलाल पंड्या
C मोहन श्रीमाली ✔
D कोई नहीं

Q8 माणिक्यलाल आदिम जाति शोध संस्थान कहां स्थित है
A जयपुर
B उदयपुर ✔
C कोटा
D अजमेर

Q9 स्वामी दयानंद सरस्वती ने उदयपुर में निम्न में से कौन सी सामाजिक संस्था स्थापित की
A वैदिक मंत्रालय ✔
B राज्य प्रज्ञा संघ
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q10 श्री सरस्वती पुस्तकालय जो अलभ्य, दुर्लभ साहित्य का अप्रीतम खजाना है स्थित है
A झुंझुनू
B सीकर ✔
C राजसमंद
D चित्तौड़

Q11 चेतावनी रा चुंगटिया नामक रचना किस क्रांतिकारी द्वारा की गई
A भीनमाल
B सीताराम लालस
C लहरी दास
D केसरी सिंह बारहठ✔

Q12 राजस्थान का कौनसा जिला सहरिया जनजाति का आवास स्थल माना जाता है
A उदयपुर
B श्रीगंगानगर
C टोंक
D बांरा ✔

Q13 भारत सरकार की तरफ से घोषित राज्य की एकमात्र आदिम जनजाति है
A सहरिया✔
B मीणा
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q14 फड़ बांचते समय किस वाद्य यंत्र का प्रयोग किया जाता है
A बांसुरी
B रावण हत्था✔
C नौबत
D अलगोजा

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website