RPSC EXAM OLD PAPERS 04

RPSC EXAM OLD PAPERS 04


Q1 राजस्थान के किस जिले में जरगा पर्वत है
A उदयपुर ✔
B जयपुर
C सिरोही
D अजमेर

Q2 वह नदी जिसका उल्लेख ऋग्वेद में मिलता है तथा जो पूर्वी पंजाब से राजस्थान में बहती थी
A लूणी
B सरस्वती ✔
C बनास
D चंबल

Q3 राजस्थान में कौन से पेड़ की नस्लें नहीं है
A मालवी ✔
B नाली
C मालपुरी
D सोनारी

Q4 1981 -1991 के दशक में किस जिले में जनसंख्या का विकास सर्वाधिक हुआ वह है
A डूंगरपुर
B उदयपुर
C बीकानेर ✔
D जोधपुर

Q5 जहां लिग्नाइट पर आधारित ताप विद्युत ग्रह का अस्तित्व होगा वह स्थान है
A कपूरड़ी
B जाल्लिपा
C बरसिंगसर
D उपरोक्त सभी✔

Q6 गुर्जर प्रतिहार शासक इस नाम से भी जाने जाते हैं
A अग्नि कुंडीय राजपूत
B अग्निवंशी राजपूत
C Aएवं B दोनों ✔
D कोई नहीं

Q7 शाहजहां द्वारा शाहशुजा विरुद्ध भेजी गई मुगल सेना का सेनापति कौन था
A मिर्जा राजा जयसिंह ✔
B दूल्हराय
C मानसिंह
D प्रताप सिंह

Q8 राजस्थान के कोटा राज्य में 1857 के महान संग्राम का नेतृत्व करने वाले थे
A मांग मेसन
B लाला जयदयाल एवं मेहराब खान ✔
C कुशाल सिंह चंपावत
D अमरचंद बांठिया

Q9 निम्न में से कौन सा युग्म असुमेलित है
A अर्जुन लाल सेठी -बेलूर जेल
B केसरी सिंह बारहठ- हजारीबाग जेल
C विजय सिंह पथिक -टोड़गढ़ जेल
D उपरोक्त सभी✔

Q10 कोशवर्द्धन किले का प्रचलित नाम है
A जैसलमेर का दुर्ग
B शेरगढ़ का किला✔
C कुंभलगढ़
D नाहरगढ़

Q11 प्रसिद्ध बेणेश्वर धाम कहां स्थित है
A नाथद्वारा
B चित्तौड़गढ़
C करौली
D नवा टापरा गांव✔

Q12 कुशला माता का भव्य मंदिर जिसका निर्माण महाराजा कुम्भा ने करवाया स्थित है
A जोधपुर में
B नागौर में
C जयपुर में
D बदनोर में✔

Q13 किस शहर में गंगा मंदिर स्थित है
A बांसवाड़ा
B टोंक
C भरतपुर ✔
D जैसलमेर

Q14 पडिहार मीणा जनजाति क्षेत्र में मूलत है
A टोंक, भीलवाड़ा, बूँदी ✔
B अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q15 किसने राजरूपक की भूमिका में डिंगल को राजस्थानी भाषा कहां है
A पंडित रामकरण आसोपा ने ✔
B सूरत सिंह ने
C जयपाल ने
D पंडित कृष्णानंद ने

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website