RPSC EXAM OLD PAPERS 05

RPSC EXAM OLD PAPERS 05


Q1 राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम ने एक जापानी कंपनी में नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र में जापान इकाइयां स्थापित करने के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किया है वह जापानी कंपनी है
A रीको
B जयपुर मेट्रो
C जैट्रो ✔
D कोई नहीं

Q2 1978 में राजकोन की स्थापना का उद्देश्य है
A आर्थिक योजना का निर्माण करना
B लघु उद्यमियो को विपणन प्रबंधकीय एवं तकनीकी मदद ✔
C A एवं B दोनों
D कोई नहीं

Q3 राजस्थान में टायर ट्यूब बनाने का सबसे बड़ा कारखाना स्थित है
A कोटा में
B गोटन में
C बूंदी में
D कांकरोली में✔

Q4 पुरातात्विक स्थल रंग महल कहां स्थित है
A अलवर में
B हनुमानगढ़ में ✔
C उदयपुर में
D जयपुर में

Q5 आठवीं से दसवीं शताब्दी तक राजस्थान में किस राजपूत वंश का वर्चस्व रहा
A प्रतिहार वंश का ✔
B परमार वंश का
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q6 हल्दीघाटी युद्ध के पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य था
A महाराणा प्रताप को अपने अधीन करना✔
B चेतक को मारना
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q7 औरंगजेब ने जोधपुर के शासक को जसवंत सिंह को 1658 इसी में धर्म किसने पराजित किया धर्म किस राज्य में स्थित है
A उत्तर प्रदेश
B मध्य प्रदेश ✔
C राजस्थान
D हरियाणा

Q8 अलवर जिले के किस पराक्रमी वीर ने खानवा के प्रसिद्ध युद्ध में महाराणा सांगा के साथ बाबर से युद्ध करते हुए वीरगति प्राप्त की
A सुलेह खाँ
B हसन खां मेवाती✔
C डूंगर सिंह
D स्वरूप सिंह

Q9 22 जून 1908 ईस्वी को चित्तौड़गढ़ में राशमी परगना स्थित मातृकुंडिया नामक स्थान पर कौन सा किसान आंदोलन प्रारंभ हुआ
A एकी आंदोलन✔
B मारवाड़ आंदोलन
C बीकानेर किसान आंदोलन
D उपरोक्त सभी

Q10 निम्न में से असुमेलित युग्म है
A खानवा का युद्ध 1515 ईस्वी✔
B हल्दीघाटी का युद्ध 1576 ईस्वी
C तराइन का द्वितीय युद्ध 1192 ईस्वी
D पानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 ईस्वी

Q11 सिवाना का पहला साका 1310 इसी में सातवें दिन और सोमेश्वर के बीच में प्रतिरोध के पश्चात दुर्ग की वीरांगना द्वारा जोहर करने के पश्चात वह इस समय सिवान पर किस मुस्लिम शासक ने आक्रमण किया था
A औरंगजेब
B अलाउद्दीन खिलजी ✔
C अकबर
D जहांगीर

Q12 किस किले का निर्माण महाराणा कुंभा ने अपनी पत्नी के लिए करवाया
A जूनागढ़
B कुंभलगढ़ ✔
C तारागढ़
D नाहरगढ़

Q13 निम्न में से असुमेलित है
A उदयपुर -बागोर हवेली
B जैसलमेर -नथमल की हवेली
C फलोदी- पटवों की हवेली ✔
D उपरोक्त सभी

Q14 दाऊदी बोहरा संप्रदाय का मुख्य उपासना स्थल है
A गलियाकोट ✔
B दिलवाड़ा
C जालौर
D करौली

Q15 10वीं से 15वीं शताब्दी तक राजस्थान में प्रचलित चित्रकला शैली थी
A मेवाड़ चित्र शैली
B अजंता ✔
C अलवर शैली
D जोधपुर शैली

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website