RPSC EXAM OLD PAPERS 06

RPSC EXAM OLD PAPERS 06


Q1 प्रेरणा श्रीमाली है
A कथक नृतकी ✔
B गायकार
C साहित्यकार
D नाटककार

Q2 राजस्थान का कौनसा शहर राष्ट्रीय विरासत शहर विकास एवं संवर्धन योजना में शामिल हुआ
A जयपुर
B अजमेर✔
C कोटा
D भीलवाड़ा

Q3 राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2011 के अंतर्गत 15 विभागों की कुल कितनी सेवाएं शामिल की गई है
A 108 ✔
B 102
C 103
D 112

Q4 राजस्थान के सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधीे संदेश देने के लिए कौन सी योजना चलाई जा रही है
A स्वच्छता अभियान
B स्वास्थ्य चेतना योजना ✔
C स्वास्थ्य ग्रामीण योजना
D कोई नहीं

Q5 प्रत्येक जिले में महत्वकांक्षी जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम कब शुरू किया गया था
A 12 सितंबर 2011✔
B 13 सितंबर 2011
C 12 सितंबर 2012
D 14 सितंबर 2011

Q6 माणिक्य लाल वर्मा टेक्स्ट इंस्टीट्यूट की स्थापना किस जिले में की गई
A जोधपुर
B किशनगढ़
C उदयपुर
D भीलवाड़ा✔

Q7 राजस्थानी मूल के शिक्षाशास्त्री जिन्हें 1969 में पद्म विभूषण से अलंकृत किया गया वह है
A हकीम खां
B अल्लाह जिला बाई
C लिंबाराम
D डॉक्टर मोहन सिंह मेहता ✔

Q8 लोक कलाकार लच्छीराम का संबंध है
A कुचामनी ख्याल से ✔
B कुरंजा गीत से
C A एवं B दोनों
D कोई नहीं

Q9 डॉ एल पी टैस्सीटोरी संबंधित है
A चारण साहित्य से ✔
B खेल से
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q10 1605 में मेवाड़ के महाराणा अमर सिंह प्रथम के समय रागमाला का चित्रकार कौन था
A फतेह सिंह
B यशोदा
C जगजीत सिंह
D निसारदीन ✔

Q11 पंचतंत्र गीत, गोविंद राग माला रसमंजरी, रसिकप्रिया, महाभारत रामायण आदि चित्र किस शैली के हैं
A किशनगढ़ शैली
B बूंदी शैली
C बीकानेरी शैली
D मेवाड़ शैली✔

Q12 भगवान शिव को समर्पित शिवाड़ के मेले का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता है
A नागौर
B नवलगढ़
C सवाई माधोपुर✔
D टोंक

Q13 आमेर में शिला देवी का मंदिर किसने बनवाया था
A मल्लीनाथ ने
B मान सिंह ने ✔
C कुंभा ने
D विमल शाह ने

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website