RPSC EXAM OLD PAPERS Question Quiz 24

RPSC EXAM OLD PAPERS Question Quiz 24


 

Q1 निम्न में से कौन सा दक्षिणी अरावली को पार करने का दर्रा नहीं है
A सोमेश्वर
B हाथीगुड़ा
C अरनिया ✔
D देसूरी

Q2 जालौर सिवाना की पहाड़ियां बनी है
A अरावली स्लेट
B पेग्मेटाइट
C जालोर ग्रेनाइट तथा रायो लाइट✔
D क्वार्टजाइट

Q3 निम्न में से कौन-सा राजस्थान में मरुस्थलीकरण का कारण नहीं है
A वनोन्मूलन
B सौर ऊर्जा उत्पादन ✔
C अतिचारण
D जनसंख्या दबाव

Q4 BWhw से अभिप्राय है
A शुष्क शीत जलवायु
B शुष्क उष्णाकटिबंधीय मरुस्थल ✔
C आर्द्र
D अति आर्द्र

Q5 राजस्थान का वह जिला जिसमें औसत वर्षा सबसे अधिक होती है वह है
A भरतपुर
B बांसवाड़ा
C झालावाड़ ✔
D सिरोही

Q6 निम्न में से कौन से जिलों का युग्म में राजस्थान में कत्था अकेसिया कटेचु का मुख्य उत्पादक है
A उदयपुर चित्तोड़गढ़ ✔
B भरतपुर एवं अलवर
C बांसवाड़ा एवं बारां
D सीकर एवं हनुमानगढ़

Q7 रखत, कांकड, डांग रूख ये सभी -
A वनों के संरक्षण से संबंधित है ✔
B त्योहारों के नाम है
C प्राचीन शिलालेखों के नाम है
D स्त्रियों के गहने हैं

Q8 निम्न में से राजस्थान के किस जिले में बांका पट्टी फैली हुई है
A सीकर
B चूरू
C नागौर ✔
D भीलवाड़ा

Q9 राजस्थान में कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली कौन सी नदी है
A सोम
B माही ✔
C जाखम
D बांडी

Q10 राजस्थान में सरस्वती परियोजना प्रारंभ करने वाली एजेंसी है
A राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स
B वेदांत समूह
C ऑयल एंड नेचुरल गैस कंपनी ✔
D खान एवं भूविज्ञान विभाग राजस्थान

Q11 भीलवाड़ा को रेल मार्ग द्वारा पीने का पानी कहां से लाया जाया जा रहा है
A राजसमंद
B बीसलपुर
C कोटा ✔
D भरतपुर

Q12 बीकानेर नागौर बेसिन में ऑल इंडिया लिमिटेड द्वारा खोजे गए तेल क्षेत्र को निम्न में से कौन सा नाम दिया गया है
A पूनम ✔
B मंगला
C सीता
D सुमित्रा

Q13 जनकपुरा और सरवाड खान जिस खनिज के उत्पादन के लिए जानी जाती हैं वह है
A पन्ना
B तामड़ा✔
C बेराइट्स
D कोई नहीं

Q14 राजस्थान के राज्यपाल में निम्न में से कौन सी शक्ति निहित नहीं है
A विधानसभा को स्थगित करने की✔
B विधानसभा के सत्रावसान की
C विधानसभा को आहूत करने की
D विधानसभा का विघटन करने की

Q15 राजस्थान में आखिरी बार जब राष्ट्रपति शासन लगाया गया तब राज्यपाल कौन थे
A वसंतराव पाटील
B एम चन्ना रेड्डी✔
C रघुकुल तिलक
D देवी प्रसाद चट्टोपाध्याय

 

Quiz Winner- सुभाष जी जोशी 13


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website