RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 31

RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 31


 

Q1 कथनA-अरावली पर्वत श्रंखला राजस्थान की एक जल विभाजक है
कारणB -अरावली पर्वत श्रंखला मरुस्थलीकरण को सीमित करती है
A यह दोनों सही है किंतु कारण, कथन का स्पष्टीकरण नहीं करता ✔
B दोनों गलत है
C A सही है कारण कथन का स्पष्टीकरण करता है
D कोई नहीं

Q2 राजस्थान के किस क्षेत्र में विंध्य पठार का विस्तार है
A दक्षिण पश्चिम
B दक्षिण पूर्व ✔
C उत्तर पूर्व
D पश्चिम उत्तर

Q3 राजस्थान के धरातलीय स्वरूपों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है
A अरावली विश्व की प्राचीनतम वलित पर्वत श्रेणी है
B उत्तर-पूर्वी मैदान सिंधु नदी द्वारा निर्मित मैदान का भाग है ✔
C पश्चिमी बालों का मैदान टेथिस सागर का अवशेष रूप है
D दक्षिण पूर्वी पठार गोंडवानालैंड का विस्तारित भाग है

Q4 राजस्थान किस ताप कटिबंध में आता है
A शुष्क कटिबंध में
B उष्ण शीतोष्ण कटिबंध में ✔
C आद्र शीतोष्ण कटिबंध में
D उष्ण आद्र कटिबंध में

Q5 राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी थार का कल्पवृक्ष कराता है यह राज्य में वन क्षेत्र के कितने भाग में पाए जाते हैं
A 1/2
B 2/3✔
C 3/2
D 1/4

Q6 निम्न गैस की / कोयले की खान और जिले में से निम्न कथन असत्य है
A केसर देसर -बीकानेर
B कपूरडी- बाड़मेर
C मातासुख- नागौर
D तनोट - जयपुर✔

Q7 राजस्थान में 2011 में महिला साक्षरता दर कितनी रही
A 52.1✔
B 52.8
C 53.3
D 54.4

Q8 उपयुक्त कूट का चयन करो
कथनA -ग्रामीण राजस्थान में बायोगैस ऊर्जा का उत्तम स्रोत है
कारण B-राजस्थान में बहुत अधिक संख्या में घरेलू मवेशी हैं
A Aएवं B दोनों ही गलत हैं
B Aएवं आर दोनों सही हैं यहां पर कारण कथन का सही स्पष्टीकरण है✔
C A सही है लेकिन B का स्पष्टीकरण नहीं करता है
D कोई नहीं

Q9 राजपूताना की निम्नलिखित की रियासतों ने 1817 -18 ईस्वी में ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ संधि पर हस्ताक्षर किए
1 कोटा 2जोधपुर 3करौली 4उदयपुर
उक्त संधियों का कालक्रम होगा
A 3,1,2,4 ✔
B 3,4,2,1
C 3,2,4,1
D 3,4,1,2

Q10 1857 ईस्वी में आऊवा के किस ब्रिटिश पोलिटिकल एजेंट की हत्या की
A कन्टिलजेंट
B कैप्टन मोंक मेसन ✔
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q11 सर उमेद सिंह कौन थे
A उदयपुर के महाराजा
B जोधपुर के महाराजा✔
C शेरे भरतपुर
D स्वतंत्रता सेनानी

Q12 नाथद्वारा में श्रीनाथजी की मूर्ति औरंगजेब के समय कहां से लाई गई
A मथुरा से
B वृंदावन की जतीपुरा से ✔
C जोधपुर से
D चित्तौड़गढ़ से

 

Quiz Winner- सुभाष जी, मनीष जी सिकराय


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards ) 

निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website