RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 33

RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 33


 

Q1 मानसून शब्द किस भाषा के शब्द से बना है
A फारसी
B जर्मन
C अरबी ✔
D अंग्रेजी

Q2 सामान्यता राजस्थान को कितने जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है
A 5✔
B 4
C 6
D 3

Q3 राजस्थान की किस प्रदेश में एंटीसोल समूह की मृदा मिलती है
A पूर्वी
B पश्चिमी✔
C दक्षिण पूर्वी
D दक्षिणी

Q4 राजस्थान सरकार द्वारा पहली वन नीति का अनुमोदन कब किया गया
A सितंबर 2011
B अगस्त 2010
C मार्च 2011
D फरवरी 2010✔

Q5 राष्ट्रीय वन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है
A मसूरी
B नई दिल्ली
C नागपुर
D देहरादून✔

Q6 रामसर कन्वेंशन के अनुसार निम्न में से कौन-सा अभ्यारण वेटलैंड (नम भूमि) के रूप में चयनित किया गया
A केवलादेव ✔
B सरिस्का
C जयसमंद
D शेरगढ़

Q7 राजस्थान के किस जिले में जिप्सम का उत्पादन सर्वाधिक होता है
A अजमेर
B बाड़मेर
C जैसलमेर ✔
D उदयपुर

Q8 संविधान के कौन से अनुच्छेद अधीनस्थ न्यायालय से संबंधित है
A अनुच्छेद 214 से 231
B अनुच्छेद 227 से 232
C अनुच्छेद 233 से 237✔
D अनुच्छेद 234से 240

Q9 अधीनस्थ न्यायालय की श्रेणी में नहीं आता है
A सत्र न्यायालय
B मुंसिफ न्यायालय
C राजस्व मंडल ✔
D अतिरिक्त जिला न्यायाधीश की अदालत

Q10 राजस्थान सरकार ने राजस्व से भिन्न मामलों के लिए पंचायत स्तर पर किसे लोकसभा अधिकारी के रूप में अधिसूचित किया है
A ग्राम सेवक✔
B पटवारी
C सरपंच
D वार्ड पंच

Q11 कितनी सेवाओं को राजस्थान लोक सेवा गारंटीड डिलीवरी अधिनियम 2011 में गारंटी दी गई है
A 109
B 107
C 106
D 108 ✔

Q12 जन समस्याओं के निराकरण के लिए निम्नांकित में से किस अधिनियम को लागू करने में राजस्थान पहला राज्य है
A लोक प्रापण में पारदर्शिता अधिनियम
B लोक सेवा गारंटी अधिनियम
C संशोधन अधिनियम
D सुनवाई का अधिकार अधिनियम✔

Q13 उस स्थान का नाम बताइए जहां 31 अक्टूबर 2015 को राजस्थान की मुख्यमंत्री ने पहले अन्नपूर्णा भंडार का उद्घाटन किया
Q चोमू
B भंभौरी ✔
C फागी
D कोटपुतली

Q14 निम्न में से कौन सी पंचायत समिति एम पावर पर योजना की लाभार्थी नहीं है
A बायतु
B आबूरोड
C सांचौर
D बिलाड़ा✔

Q15 राज्य में विश्व बैंक की आर्थिक सहायता से जिला गरीबी उन्मूलन योजना किस वर्ष प्रारंभ की गई
A 2002
B 2001
C 2000 ✔
D 1999

 

Quiz Winner- रामनारायण जी


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website