RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 35

RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 35


 

Q1 राजस्थान में जून माह में न्यूनतम वायुदाब किस जिले में संभावित है वह है
A बूंदी
B बारां
C जैसलमेर✔✔
D राजसमंद

Q2 राष्ट्रीय वर्षा सिंचित क्षेत्र प्राधिकरण स्थित है
A पुणे
B दिल्ली
C हैदराबाद
D लखनऊ✔✔

Q3 भारत में उपलब्ध निम्न परिस्थितियों में से राजस्थान में सर्वाधिक रूप से उपलब्ध है
A वायु तापमान में अतिशयता
B निम्न सापेक्षिक आर्द्रता ✔✔
C वर्षा में बहुत अधिक विषमता
D सूर्य धूप की दीर्घावधि

Q4 शुष्क जलवायु के भली-भांति अनुकूलित पेड़-पौधों को कहते हैं
A अधिपादप
B मरूद्भिद✔✔
C जलोद्भिद
D मध्य पादप

Q5 दर्रा वन्य जीव अभ्यारण किस जिले में स्थित है
A कोटा✔✔
B बूंदी
C झालावाड़
D बारां

Q6 गंग नहर जो सबसे पुरानी नहरों में से है का निर्माण गंगा सिंह जी ने करवाया
A 1930
B 1927
C 1944
D 1932✔✔

Q7 राजस्थान में स्थित सबसे पुराना सीमेंट कारखाना है
A सवाई माधोपुर में
B मोडक में
C ब्यावर में
D लाखेरी में✔✔

Q8 भारत के संविधान का कौन सा संशोधन अधिनियम राजस्थान के मंत्री परिषद के आकार को परिसीमित करता है
A 50 वां संशोधन अधिनियम 2009
B 73 वां संशोधन अधिनियम 1993
C 89 वां संशोधन अधिनियम 2003
D 91 वां संशोधन अधिनियम 2003✔✔

Q9 मंत्रिमंडल (केबिनेट ) शब्द का उल्लेख संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में किया गया है
A अनुच्छेद 74✔✔
B अनुच्छेद 75
C अनुच्छेद 352
D कोई नहीं

Q10 राजस्थान का राज्य निर्वाचन आयोग है
A एक वैधानिक संस्था
B एक कार्यपालिका संस्था
C एक संवैधानिक संस्था ✔✔
D भारत की चुनाव आयोग की एक इकाई

Q11 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में आयोजन बनाने संपादन करने व क्रियान्वयन की जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किसकी है
A ग्राम सभा
B ग्राम पंचायत
C राज्य सरकार
D जिला ग्रामीण विकास✔✔

Q12 राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता कब से पुनः शुरू किया गया
A 3 जून 2012
B 26 अगस्त 2012✔✔
C 1 जुलाई 2012
D 26 जुलाई 2012

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website