RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 36

RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 36


 

Q1 चार बांस चौबीस गज अंगुल अष्ट प्रमाण विरोक्त थी
A कवि जयानक
B करणीदान
C चंद्र बरदाई ✔
D नरोत्तम स्वामी

Q2 अकबर के नवरत्नों में राजस्थान के कौन से कवि शामिल थे
A अबुल फजल✔
B चंदबरदाई
C जयानक
D सूर्यमल मिश्रण

Q3 4000 वर्षों पुरानी सभ्यता के पुरातात्विक अवशेष उदयपुर के समीप एक गांव में पाए गए हैं वह गांव है
A आहड़ ✔
B दिलवाड़ा
C एकलिंगजी जी
D जगत

Q4 आभानेरी तथा राजोर गढ़ के कलात्मक वैभव किस काल के हैं
A गुर्जर प्रतिहार ✔
B चौहान
C गुहिल सिसोदिया
D राठौड़

Q5 दिवेर के युद्ध(1582) के पश्चात महाराणा प्रताप की नई राजधानी थी
A गोगुंदा
B कुंभलगढ़
C उदयपुर
D चावंड✔

Q6 कर्नल टॉड ने किस युद्ध को मेवाड़ की थर्मोपल्ली की संज्ञा दी
A हल्दीघाटी का युद्ध ✔
B चित्तौड़ का युद्ध
C दिवेर का युद्ध
D कुंभलगढ़ का युद्ध

Q7 बीकानेर के राजा रायसिंह को 1593 ईस्वी में किस अभियान पर भेजा गया था
A थट्टा ✔
B बंगाल
C दक्कन
D मेवाड़

Q8 अंग्रेजों ने मांगरोल के युद्ध में कोटा महाराज के विरुद्ध किसकी सहायता की थी
A बलवंत सिंह
B बन्ने सिंह
C जालिम सिंह✔
D शंभू सिंह

Q9 गौरी के आक्रमण के समय चालुक्यों को सहायता देने के विरुद्ध पृथ्वीराज तृतीय को परामर्श देने वाला मंत्री
A कदंब वास ✔
B चंदबरदाई
C वल्लभ
D रनमल

Q9 निम्नलिखित युद्ध राजस्थान इतिहास में सीमाचिह्न है
A खानवा का युद्ध
B भटनेर का युद्ध
C सुमेल गिरी का युद्ध
D हल्दीघाटी का युद्ध
इन युद्ध को सही तिथि क्रम में रखते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए
A 2,1,3,4 ✔
B 1,2,3,4
C 1,3 4,2
D 1,2,4 3

Q10 राजस्थान के इतिहास में पट्टा रेख से क्या अभिप्राय है
A आकलित राजस्व ✔
B सैन्य कर
C निर्यात कर
D बेगार

Q11 मारवाड़ के बीच सामंत जी ने राजा का निकट संबंधी होने के कारण तीन पीढ़ियों तक चाकरी और रेख देने से मुक्त रखा जाता था कहलाते थे
A राणावत
B कुंपावत
C राजवी✔
D सरदार

Q11 प्रसिद्ध संत सलीम रहते थे
A दिल्ली में
B अजमेर में
C फतेहपुर सीकरी में ✔
D लाहौर में

Q12 अभिलेखों के आधार पर राजस्थान में आठवीं सदी के मध्य किस देवता की सर्वोच्च रूप से पूजा की जाती थी
A शिव ✔
B विष्णु
C ब्रह्मा
D सूर्य

Q13 राजस्थान में झोरावा गीत है
A एक विरहगीत✔
B जन्मोत्सव गीत
C वधू विदाई गीत
D फसल रोपण के समय गाया जाने वाला

Q14 वंशावलियों का पीढ़ी-दर-पीढ़ी लेखन करने वाला कौन वर्ग था
A जागा ✔
B पुजारी
C महाजन
D उपरोक्त सभी

Q15 चंपकली आभूषण कहना जाता है
A हाथों में
B सिर पर
C पैरों में
D गले में✔

 

Quiz Winner- भागीरथ जी


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website