RPSC EXAM OLD PAPERS Question Quiz 12 in Hindi

RPSC EXAM OLD PAPERS Question Quiz 12 in Hindi


Q1 जिस दिशा में अरावली श्रेणियों की चौड़ाई बढ़ती जाती है वह है
A उत्तर-पूर्वी से दक्षिण पश्चिमी✔
B दक्षिण पश्चिम से उत्तरी पूर्वी
C दक्षिण पूर्वी से उत्तर पश्चिमी
D कोई नहीं

Q2 निम्न में से कौन सा एक जिला राजस्थान के उत्तर पश्चिम भाग के रेगिस्तानी क्षेत्रों में शामिल नहीं है
A पाली
B सिरोही ✔
C नागौर
D सीकर

Q3 मावठ जिस से होती है वह है
A पूर्वी विक्षोभ
B पश्चिम विक्षोभ ✔
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q4 राजस्थान राज्य में न्यूनतम ग्रीष्मकालीन तापमान आलेखित किया जाने वाला भाग है
A दक्षिण पूर्वी
B दक्षिणी पश्चिमी ✔
C उत्तरी पूर्वी
D उत्तरी दक्षिणी

Q5 राजस्थान में बहुदा सूखा एवं अकाल पड़ने का आधारभूत कारण है
A अरावली का दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व की ओर स्थित होना ✔
B अरावली का उत्तर पूर्व से पश्चिमी ओर स्थित होना
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q6 पूर्व में चिपकाकर नदी बाढ़ के उफान में होती थी तो कहां तक पहुंच जाती थी
A फोर्ट अब्बास ✔
B बीकानेर
C कैराना
D उपरोक्त सभी

Q7 राजस्थान राज्य के किस प्रशासनिक समभाव का अपवाह तंत्र अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में मिलने वाली नदियों का अंश है
A उदयपुर संभाग ✔
B जयपुर संभाग
C अजमेर संभाग
D कोटा संभाग

Q8 निम्न में से असत्य है
A बाकली बांध - जालौर
B सोम-कमला -अम्बा - डूंगरपुर
C मोरेल - सवाई माधोपुर
D जाखम बांध - बीकानेर ✔

Q9 वर्ष 2013-14 में राजस्थान का किस फसल के उत्पादन में समस्त देश में प्रथम स्थान रहा था
A रेपसीड व सरसों ✔
B सरसों व राई
C चावल व जीरा
D कोई नहीं

Q10 राजस्थान में अमेरिकन कपास का उत्पादन किस जिले में होता है
A श्रीगंगानगर ✔
B झुंझुनू
C सीकर
D अलवर

Q11 राजस्थान जनसंख्या घनत्व 2011 के अनुसार अवरोही क्रम में जिलेवार सही अनुक्रम बताइए
A भरतपुर दौसा अलवर जयपुर
B जयपुर भरतपुर दौसा अलवर ✔
C अलवर दौसा भरतपुर जयपुर
D अलवर भरतपुर दौसा जयपुर

Q12 निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है
A सपाद लक्ष चौहानों का मूल स्थान माना जाता है
B विग्रहराज चतुर्थ ने तारागढ़ का निर्माण करवाया ✔
C अहिछत्रपुर चौहानों की प्राचीनतम राजधानी थी
D पृथ्वीराज तृतीय चाहमान वंश का अंतिम शासक था

Q13 श्री अजयराज चौहान संस्थापक थे
A बीकानेर के
B अजमेर के ✔
C जयपुर के
D कोटा के

Q14 किसकी स्मृति में राजा मानसिंह ने आमेर में जगत शिरोमणि मंदिर का निर्माण करवाया
A जगत सिंह ✔
B वत्सराज
C एकनाथजी
D हमीदुद्दीन

Q15 महाराव उम्मेद सिंह के शासन काल में निर्मित बूंदी चित्रशैली का उत्कृष्ट रूप है
A फूल
B पत्ती
C चित्रशाला ✔
D मूमल

by- निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website