RPSC EXAM OLD PAPERS Quiz 13 ( Question in Hindi )

RPSC EXAM OLD PAPERS Quiz 13


Q1 मुख्यमंत्री पंचामृत अभियान संबंधित है
A सुरक्षित मातृत्व
B स्वास्थ्य नवजात शिशु
C सघन टीकाकरण सूक्ष्म पोषक तत्वों की वृद्धि तथा परिवार कल्याण को बढ़ावा देने से
D उपरोक्त सभी✔

Q2 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किस भारतीय को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का जज चुना है जो हमारे लिए गर्व का विषय है
A कमला प्रसाद
B दलवीर भंडारी ✔
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q3 निशुल्क जेनेरिक दवाइयों का वितरण प्रारंभ करने वाला पहला भारतीय राज्य कौनसा है
A उत्तर प्रदेश
B केरल
C राजस्थान✔
D आंध्र प्रदेश

Q4 मानवी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 30 जुलाई 2010 को गंगानगर की 18 बीवी गांव में कौन सी योजना का शुभारंभ किया
A वृद्ध जन कल्याण योजना
B प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना ✔
C स्वास्थ्य चेतना योजना
D उपरोक्त सभी

Q5 शास्त्रीय संगीत पर प्रसिद्ध राधा गोविंद संगीत सार के रचयिता है
A नरहरिदास
B देवर्षि भट्ट ब्रजपाल ✔
C कृष्ण आनंद विहार
D दयालदास

Q6 ऐतिहासिक भूगोल एवं भाषा वैज्ञानिकों के आधार पर राजस्थान की उत्पत्ति मानी जाती है
A गुर्जर अपभ्रंश से ✔
B मारवाड़ से
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q7 जलझुलनी एकादशी का मेला मेला भरता है
A चित्तौड़गढ ✔
B जैसलमेर
C छत्तीसगढ़
D बाडमेर

Q8 भीलों का प्रसिद्ध नाट्य जो शिव तथा भस्मासुर की कथा पर आधारित है उसे कहते हैं
A गवरी
B राई
C A व B दोनों ✔
D कोई नहीं

Q9 लोक देवता तेजाजी महाराज का पवित्र स्थल बांसी दुगारी कहाँ स्थित है
A बूँदी ✔
B करौली
C नागौर
Dजोधपुर

Q10 किसका जन्म गागरोण के खींची के चौहान राजा कडावा राव के घर हुआ
A संत रामचरण
B संत पीपा ✔
C संत दरियाव
D संत धन्ना

Q11 शक्कर पीर बाबा का लोकप्रिय नाम है
A नरहड दरगाह ✔
B जसनाथी
C रामानंद
D जांभोजी

Q12 निम्नलिखित में से कौनसा कथन नारायणी देवी वर्मा के संदर्भ में गलत है
A यह 1970 से 1976 तक राज्यसभा की सदस्य रही
B इन्होंने 1944 में भीलवाड़ा में महिला आश्रम की स्थापना की
C वह 1957 से 1962 तक लोकसभा की सदस्य रही ✔
D उन्हें 1972 के आंदोलन में भाग लेने के लिए जेल जाना पड़ा

by- निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website