RPSC EXAM OLD PAPERS Quiz 19

RPSC EXAM OLD PAPERS Quiz 19


 

Q1 राजपूताना की किस रियासत के सिक्कों पर एक और साम्राज्ञी विक्टोरिया का चेहरा और अंग्रेजी में विक्टोरिया एंप्रेस लिखा होता था और दूसरी और नागरिक तथा उर्दू लिपि में महाराजा का नाम लिखा होता था
A जोधपुर
B जयपुर
C बीकानेर✔
D उदयपुर

Q2 मालवगण सिक्के मिले हैं
A नाली सर ✔
B सांभर
C नगर
D बयाना

Q3 नैणसी की ख्यात में गुहिलों की कितनी शाखाओं का उल्लेख किया गया है
A 24 ✔
B 36
C 42
D 20

Q4 निम्नलिखित में से राजपूताना के किस क्षेत्र पर वरीक वंश ने शासन किया था
A अलवर
B बदनोर
C ओसियां
D बयाना✔

Q5 मध्यकालीन राजस्थान के राज्यों में शासक के बाद सबसे महत्वपूर्ण अधिकारी जाना जाता था
A प्रधान के रूप में ✔
B महामंत्री के रूप में
C मुख्यमंत्री के रूप में
D संधि विग्रह के रूप में

Q6 गोपाल, उदय, हुकमा, जीवन चित्रकला की किस शैली से संबंधित है
A मेवाड़ शैली
B जोधपुर शैली
C बीकानेर शैली
D आमेर जयपुर शैली✔

Q7 मारवाड शैली में निर्मित रागमाला चित्रावली की किस शैली से सम्बद्ध थे
A पुण्डरिक
B मीर बक्श
C वीर जी ✔
D साहिब राम

Q8मुर्किया पहनी जाती है
A गले में
B नाक में
C कान में ✔
D हाथ में

Q9 यह एेसा किला है जिसका दरवाजा कोई आक्रमणकारी नहीं खोल सका, हसन निजामी का यह कथन राजस्थान के किस किले के बारे में है
A जैसलमेर का किला
B जालोर का किला ✔
C चित्तौड़ का किला
D तारागढ का किला

Q10 वीरों के स्मारक स्तम्भ स्थान कहां पर स्थित है
A नवलगढ़
B गोलियाकोट
C भचूंडला ✔
D वहनसर

Q11 अंग्रेजों नि सांभर झील के लिए नमक समझौता कब किया
A 1869 ✔
B 1865
C 1879
D 1889

Q12 नीमूचाणा घटना हुई थी
A 27 अप्रैल 1920
B 17 मई 1927
C 7 मई 1925 ✔
D 17 अप्रैल 1920

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website