RPSC EXAM OLD PAPERS Quiz 21

RPSC EXAM OLD PAPERS Quiz 21


 

Q1राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर कौनसा है
A अजमेर
B उदयपुर
C जोधपुर✔
D जैसलमेर

Q2 तोरावाटी की पहाड़ियां किस क्षेत्र में विस्तृत है
A शेखावाटी✔
B मध्य अरावली
C बूंदी की वटाडिया
D अलवर की पहाड़ियां

Q3 डूंगरपुर स्थित नौलखा बावड़ी(1586) किसने बनवाई
A रानी प्रीमलदेवी ✔
B रानी कर्णावती
C रानी लाड कवंर
D रानी उत्तमदे

Q4 राजस्थान के दक्षिण दिशा से प्रवेश करने वाली नदी युग्म है
A चंबल बनास
B माही चंबल ✔
C काली सिंध
C लूनी पार्वती
D कांचली

Q5 छापी बांध किस जिले में है
A बारां
B कोटा
C झालावाड़ ✔
D टोंक

Q6 महात्मा गांधी पुस्तकालय योजना की घोषणा राजस्थान की किस बजट में की गई
A 2011 -12
B 2012- 13
C 2013 -14 ✔
D 2014- 15

Q7 रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट 2015 के अनुसार निम्न में से किस क्षेत्र को निवेश वृद्धि के लिए शामिल नहीं किया गया है
A कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण
B ऑटो इंजीनियरिंग
C स्वास्थ्य देखभाल
D सीमेंट उद्योग✔

Q8 राजस्थान में कितने जिला उद्योग केंद्र कार्यरत हैं
A 36 ✔
B 33
C 31
D 29

Q9 भारत में सीमेंट कारखानों की सर्वाधिक संख्या है
A राजस्थान में
B आंध्र प्रदेश में ✔
C पंजाब में
D उत्तर प्रदेश में

Q10 राजस्थान में राष्ट्रपति शासन कितनी बार लगाया गया
A 2
B 6
C 4✔
D 7

Q11 राजस्थान का कौनसा विधानसभा क्षेत्र एक से अधिक जिले में फैला हुआ है (2013 विधानसभा चुनाव में)
A नाथद्वारा ✔
B छाबड़ा
C जहाज पुरा
D सिवाना

Q12 राजस्थान में पहली विधानसभा का समय है
A 1952 -57 ✔
B 1951- 56
C 1954- 59
D 1953 -58

Q13 नार्वे सरकार के सहयोग से राजस्थान सरकार ने जीवन धारा बैंक निम्न की उपलब्धता के लिए स्थापित किया
A कैंसर मरीजों को रखते हेतु
B मरू क्षेत्र में पानी हेतु
C बुजुर्गों को बीमा हेतु
D शिशु के लिए मां के दूध हेतु✔

Q14 नया सवेरा है
A डोडा पोस्त से पूर्ण नशा मुक्ति कार्यक्रम✔
B तंबाकू सेवन से नशा मुक्ति कार्यक्रम
C शराब से पूर्ण नशा मुक्ति कार्यक्रम
D सभी

Q15 निम्न में से असंबद्ध उत्पाद को बताइए
A तिल
B मूंगफली
C अरंडी
D सरसों✔

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website