RPSC EXAM OLD PAPERS QUIZ 22

RPSC EXAM OLD PAPERS QUIZ 22


 

Q1 मोरेल बांध परियोजना किस जिले में स्थित है
A सवाई माधोपुर ✔
B दोसा
C करौली
D धौलपुर

Q2 राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है
A राजसमंद
B नक्की झील
C जयसमंद ✔
D कायलाना झील

Q3 राजस्थान में हीलियम गैस कहां मिली है
A घोटारू ✔
B कमली ताल
C गुडामालानी
D मनिहारी टिब्बा

Q4 शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में एक अध्यापक के लिए न्यूनतम कार्य घंटे प्रति सप्ताह निर्धारित किए गए हैं
A 40 घंटे
B 45 घंटे✔
C 50 घंटे
D 55 घंटे

Q5 संविधान के कौन से संशोधन के तहत संसद द्वारा शिक्षा का अधिकार को व्यक्ति के मूल अधिकार के रूप में सम्मिलित किया गया है
A 86 वा संविधान संशोधन अधिनियम 2002 ✔
B 86 वा संविधान संशोधन अधिनियम 2009
C 86 वा संविधान संशोधन अधिनियम 2010
D 86 वा संविधान संशोधन अधिनियम 2011

Q6 नई औद्योगिक एवं निवेश नीति राजस्थान 2010 जारी कर दी गई है एवम इसमें अभिव्यक्ति की गई है कि निम्न में से एक कथन सही नहीं है
A अगले 5 वर्षों में 5100000 लोगों को रोजगार मिलेगा
B 13 महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर केंद्रीय भूत किया गया है
C उद्योगपतियों को जमीन आसान शर्तों पर मिलेगी
D सार्वजनिक निजी साझेदारी को प्रोत्साहन नहीं दिया जाएगा✔

Q7 भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद उपबंध करता है प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होगा
A अनुच्छेद 356
B अनुच्छेद 155
C अनुच्छेद 153✔
D अनुच्छेद 164

Q8 निम्न में से कौन राजस्थान का प्रथम मुख्य सचिव बना
A श्री s डब्ल्यू शिवंकर
B श्री विजय राव
C श्री विनायक
D श्री के राधाकृष्णन✔

Q9 ग्राम स्तर पर प्रतिनिधि प्रजातंत्र जिसके द्वारा लागू किया गया है वह है
A ग्रामसभा ✔
B पंचायत
C सरपंच
D पंच

Q10 कितने सेवाओं को राजस्थान लोक सेवा गारंटीड डिलीवरी अधिनियम 2011 में गारंटी दी गई है
A 100
B 109
C 106
D 108✔

Q11 राजस्थान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को अधिकतम राशि आवंटित की गई है
A सामाजिक एवं सामुदायिक सेवाएं
B ऊर्जा✔
C कृषि एवं ग्रामीण विकास
D उद्योग

Q12 राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 निम्न में से किस जिले से गुजरता है
A प्रतापगढ़
B जालौर
C डूंगरपुर ✔
D बांसवाड़ा

Q13 राजस्थान पर्यटन के लोगो में सम्मिलित होते हैं
A रंगीलो राजस्थान
B जाने क्या दिख जाए✔
C राजस्थान रो दिल देखो
D दर्शनीय राजस्थान

Q14 भयंकर अकाल जो राजस्थानी लोगों में छप्पनिया का काल से जाना जाता है घटित हुआ
A 1899 - 1900 AD✔
B 1955- 1970AD
C 1956-1988 AD
D 1818 -1889 AD

Q15 राजस्थान में किस वर्ष में एकीकृत जलग्रहण विकास कार्यक्रम आरंभ हुआ
A 1974
B 1989 ✔
C 1999
D 1977

 

Quiz Winner- रामनारायण जी


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website