RPSC OLD PAPER 10

RPSC OLD PAPER 10


Q1 राजस्थान नहर का परिवर्तित नाम है
A  इंदिरा गांधी ✔
B गंग नहर
C माही बजाज सागर परियोजना
D सतलज व्यास परियोजना


Q2 राजस्थान के सर्वाधिक क्षेत्रफल में पाये जाने वाली फसल है
A बाजरा ✔
B मूंगफली
C जीरा
D कपास

Q3 राजस्थान के कौन से कृषि जलवायु खंड में सोयाबीन की खेती महत्वपूर्ण स्थान रखती है
A आर्द्र दक्षिणी खंड में
Bआर्द्र दक्षिणी पूर्वी मैदान खंड में ✔
C पूर्वी मैदान खंड में
D उत्तरी खंड में

Q4 राजस्थान में कौन सी मुख्य वन उपज नहीं पायी जाती है
A बांस ✔
B कपास
C गेंहू
D कोई नहीं

Q5 राजस्थान आगुंचा किस जिले में स्थित जहां से खनिज प्राप्त होता है
A भीलवाड़ा ✔
B बांसवाड़ा
C  उदयपुर
D डूंगरपुर

Q6 बजाज उद्योग समूह के संस्था  जमनालाल बजाज मूलत राजस्थान के किस जिले से थे
A सीकर ✔
B झुंझुनू
C नागौर
D अलवर

Q7 ताम्र युग की सभ्यता से संबंध पुरानी ताम्रवती के अवशेष किस नगर में मिले हैं
A  उदयपुर ✔
B जयपुर
C हनुमानगढ़
D सिरोही

Q8 1857 की क्रांति के समय धोलपुर का शासक था
A भगवंत सिंह ✔
B कुशाल सिंह
C अमरचंद भाटिया
D कोई नहीं

Q9 तिमनगढ़ का किला स्थित है
A  करौली ✔
B सवाई माधोपुर
C टोंक
D भीलवाड़ा

Q10 बूंदी के रंग महल का निर्माण करवाया
A  छत्रसाल ने ✔
B महाराजा सूरजमल ने
C सवाई प्रताप सिंह ने
D मोहम्मद खाँ ने

Q11 बारात के स्वागत की रस्म को क्या कहा जाता है
A सामेला ✔
B जाट कर्म
C नांगल
D फताजी

Q12 गुलाबो किस श्रेत्र में प्रसिद्ध है
A नृत्य ✔
B संगीत
C साहित्य
D लेखन

Q13 आईने अकबरी के रचियता कौन थे
A  अबुल फजल ✔
B विग्रहराज राठौड़
C भीनमाल
D सतसई

Q14 तकावी का अर्थ है
A ओढनी
B मिसल
C कृषि कार्य के लिए कृषकों को राज्य द्वारा अग्रिम धनराशि देना ✔
D अच्छी फसल के समय राजस्व वसूलना

Q15 केंद्र सरकार ने अन्नपूर्णा योजना कब प्रारंभ की
A अप्रैल 2006✔
B मार्च 2006
C जनवरी 2006
D फरवरी 2006

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website