RPSC OLD PAPER 12

RPSC OLD PAPER 12


Q1 निम्न में से किस एक जिले में जाखम नदी बहती है
A  बांरा
B  प्रतापगढ़ ✔
C दोसा
D भरतपुर


Q2 नेशनल बांस मिशन के अंतर्गत कौन सा जिला शामिल नहीं है
A  जालौर✔
B  बांसवाड़ा
C करौली
D भीलवाड़ा

Q3  33 करोड़ देवी देवताओं की गद्दी कहां स्थित है
A उदयपुर
B  जोधपुर ✔
C अजमेर
D जयपुर

Q4 तोरावाटी है
Aखेराडी बोली
B ढूँढाडी बोली✔
C मेवाती बोली
D मारवाड़ी बोली

Q5 राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की स्थापना हुई
A  1964 में ✔
B 1962 में
C 1963 में
D 1961 में

Q6 अकबर ने जब 1567में चित्तौड़ पर आक्रमण किया उस समय मेवाड़ का महाराणा कौन था
A उदय सिंह✔
B  हुमायूं
C जहांगीर
D  महाराणा प्रताप

Q7 जयपुर का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया
A सवाई जयसिंह द्वितीय✔
B  सवाई जयसिंह तृतीय
C  राणा सांगा
D कुंभा

Q8 अड़ाई दिन का झोपड़ा मस्जिद में प्रयुक्त प्रस्तर खंडों में निम्न में से किस नाटक के अंश टंकित हैं
A दुबौली
B हरिकेलि✔
C A व b  एवं दोनों
D कोई नहीं

Q9 बुद्ध और मीरा बाई के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य क्या था
A संसार दुख पूर्ण है ✔
B कृष्ण सर्वत्र है
C  संसार में सब सुखी है
D उपरोक्त सभी

Q10  राजस्थानी विचारधारा की चित्रकला का आरंभिक मुख्य केंद्र था
A  जयपुर
B बूंदी ✔
C कोटा
D उदयपुर

Q11 प्रसिद्ध लोहागढ़ किस जिले में है
A  चित्तौड़
B टॉक
C  भरतपुर✔
D  भीलवाड़ा

Q12 आमेर का किला किसने बनवाया था
A  मानसिंह द्वितीय ✔
B मानसिंह प्रथम
C हम्मीरदेव चौहान
D महाराणा कुंभा

Q13 मुबारक महल कहां है
A जयपुर ✔
B अजमेर
C  दोसा
D  सीकर

Q14 पृथ्वीराज विजय के रचयिता थे
A सतसई
B  मुरलीधर व्यास
C  जयानक✔
D  नैंसी

Q15 पाबूजी को अवतार माना जाता है
A  राम का
B  लक्ष्मण का✔
C कृष्ण का
D शिवजी का

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website