RPSC OLD PAPER 16

 RPSC OLD PAPER 16


Q1 माउंट आबू राजस्थान के किस भाग में स्थित है
A दक्षिण पश्चिम ✔
B उत्तर पश्चिम
C  पूर्व पश्चिम
D दक्षिण उत्तर


Q2 राजस्थान में सबसे लंबी जल परिवहन सुरंग है
A वाकल सुरंग
B मानसी वाकल सुरंग✔
C A एवं B दोनों
D कोई नहीं

Q3 राजस्थान में मृत नदी का नाम क्या है
A  मृत सागर
B  घग्घर नदी ✔
C माही नदी
C लूनी नदी

Q4 रेगिस्तान का सागवान कौन सा वृक्ष कहलाता है
A बबूल
B रोहिडा ✔
C खेजडी
D उपरोक्त सभी

Q5 राजस्थान में अमेरिकन कपास का उत्पादन किस जिले में होता है
A श्री गंगानगर ✔
B हनुमानगढ़
C अलवर
D  सीकर

Q6 राजस्थान में सर्वप्रथम सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना हुई
A अजमेर
B  ब्यावर
C जयपुर
D  लाखेरी✔

Q7 आहड़ सभ्यता से प्राप्त उपकरण मुख्यता निर्मित है
A तांबे से ✔
B चांदी से
C Aव B दोनों
D कोई नहीं

Q8 राजस्थान के किस शासक को राय बिनौरा के नाम से जाना जाता है
A महाराणा प्रताप
B पृथ्वीराज चौहान✔
C  सवाई जय सिंह
D राव प्रताप सिंह

Q9 मिर्जा राजा की मुगल पदवी किसे प्रदान की गई थी
A जयसिंह प्रथम ✔
B राणा कुंभा
C  सूरजमल
D औरंगजेब

Q10 राजस्थान में प्रकाशित सर्वप्रथम साप्ताहिक समाचार पत्र था
A  तरुण राजस्थान
B सज्जन कीर्ति सुधाकर ✔
C नवभारत
D  न्यू टाइम्स

Q11 आदिवासियों में भी लीला मोरिया संस्कार किस से संबंधित है
A  विवाह ✔
B जन्म
C मृत्यु
D उपरोक्त सभी

Q12 गलता तीर्थ पर स्थित मंदिर किस देवता को समर्पित है
A  सूर्य ✔
B चंद्र
C गणेश जी
D विष्णु जी

Q13 कमल से भरे सरोवर कौन सी शैली का विषय है
A बूंदी शैली
B नाथद्वारा शैली✔
C  किशनगढ़ शैली
D  चावंड शैली

Q14 कावड़ कला किस वस्तु से संबंधित है
A लोहा
B लकड़ी ✔
C तांबा
D पीतल

Q15 राजस्थान में जाबर क्षेत्र किस खनिज के लिए जाना जाता है
A जिंक ✔
Bअभ्रक
C रॉक फॉस्फेट
D तांबा

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website