RPSC OLD PAPER 21

 RPSC OLD PAPER 21


Q1 एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कृतिम झील है
A जयसमंद ✔
B फाय सागर
C आना सागर
D सिलिसेढ झील


Q2 वह नदी लूणी अपवाह तंत्र का अंश है
A  जवाई✔
B  माही
C बनास
D घग्घर

Q3 अर्ध शुष्क जलवायु वाला जिला है
A जयपुर ✔
B दोसा
C बीकानेर
D बाड़मेर

Q4 हिंदुस्तान जिंक प्लांट किस जिले में स्थित है
A चित्तौड़
B भीलवाड़ा
C दिल्ली
D उदयपुर✔

Q5 विरासत संरक्षण योजना किस वर्ष प्रारंभ की गई
A 2004 -05✔
B  2003 -04
C 2001-02
D 2005-06

Q6 राजस्थान में पोथीघर अध्ययन केंद्र किस देश की सहायता से खोले गए हैं
A जापान ✔
B भारत
C अमेरिका
D चीन

Q7 राज्य में विश्वविद्यालय के उपकुलपतियों की नियुक्ति की जाती है
A  मुख्यमंत्री द्वारा
B राज्यपाल द्वारा✔
C  प्रधानाचार्य द्वारा
D कोई नहीं

Q8 बागौर सभ्यता का केंद्र किस जिले में है
A हनुमानगढ़
B भीलवाड़ा ✔
C छत्तीसगढ़
D चित्तौड़

Q9 खानवा का युद्ध किसके बीच हुआ था
A अकबर और जहांगीर
B बाबर और राणा सांगा ✔
C महाराणा प्रताप व औरंगजेब
D सवाई जयसिंह और दारा

Q10 पद्मावत किसके द्वारा लिखी गई थी
A एक घोष
B जयनाथ
C हीरालाल शास्त्री
D मलिक मोहम्मद जायसी✔

Q11 मेवाड़ के महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध में परास्त किया
A  खतौली का युद्ध ✔
B हल्दीघाटी का युद्ध
C A व B दोनों
D कोई नहीं

Q12 नौटंकी और रामलीला राजस्थान के किस भाग में अधिक लोकप्रिय है
A उत्तरी
B पश्चिमी
C पूर्वी ✔
D दक्षिणी

Q13 राजस्थान के कामड़ समुदाय द्वारा प्रस्तुत नृत्य स्वरूप का क्या नाम है
A गवरी
B तेरहताली ✔
C कच्ची घोड़ी
D कूद नृत्य

Q14 होली का त्योहार कब मनाया जाता है
A फाल्गुन पूर्णिमा ✔
B शुक्ल पक्ष
C श्रावण
D  आषाढ़

Q15 उदेशाही, अमरशाही, विजयशाही,  शाहजनी यह सब है
A गहने
B राजस्थान पगड़ी की शैलियां ✔
C गोटों के प्रकार
D  प्रिंट के नाम

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website