RPSC OLD PAPER 23

RPSC OLD PAPER 23


Q1 राजस्थान की कुल स्थानीय सीमा की लंबाई है
A 5920 किलोमीटर ✔
B 4230 किलोमीटर
C 3990 किलोमीटर
D 1070 किलोमीटर


Q2 राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा किस स्थान पर होती है
A जैसलमेर
B झालावाड़
C माउंट आबू ✔
D जोधपुर

Q3 गंग नहर ने किस जिले के शुष्क भागों को फलों के उद्यान  खाघान्न भंडार में बदल दिया है
A श्रीगंगानगर✔
B  बीकानेर
C नागौर
D अजमेर

Q4 प्राचीन एवं विशिष्ट प्रजातियों के वृक्षों की पहचान सुरक्षित करने की उद्देश्य से किस प्रकार की स्थापना गई है
A अमृता देवी पुरस्कार
B  महावृक्ष पुरस्कार ✔
C वन बचाओ पुरस्कार
D कोई नहीं

Q5 चंबल नदी के किनारे पर स्थित चम्बल गार्डन कौन से स्थान पर है
A कोटा ✔
B भरतपुर
C A व B  दोनों
D कोई नहीं

Q6 लाख का सर्वाधिक काम होता है
A उदयपुर में
B जयपुर में ✔
C अलवर में
D जालोर में

Q7 राजस्थान में तांबे की खाने कहां पर है
A खेतडी में ✔
B जावर में
C सीकर में
D पलाना में

Q8 प्रतिहार वंश का अंतिम शासक था
A  यशपाल ✔
B मंडोर
C राज पुरुष
D महेंद्र पाल

Q9 राठौड़ वंश का प्रथम बड़ा शासक था
A अजीतसिंह
B राव चूण्डा ✔
C रायसिंह
D मालदेव

Q10 राजस्थान में ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ संधि करने वाला अंतिम राज्य था
A अलवर
B  सिरोही ✔
C मेवाड़
D बीकानेर

Q11 अशोक परमार को ऊपरमाल की जागीर किससे प्राप्त हुई
A महाराणा सांगा से ✔
B मानगढ़ से
C गोविंद से
D राम सिंह से

Q12 राजस्थान की कौनसे जिले को गढबीठली कहा जाता है
A  अजमेर का तारागढ़ दुर्ग ✔
B बंदी का तारागढ़ दुर्गे
C A व B दोनों
D कोई नहीं

Q13 जैसलमेर के भाटी शासकों की कुलदेवी है
A स्वांगिया माता✔
B  जोबनेर माता
C आशिया माता
D जीण माता

Q14 सातुडी तीज का पर्व मनाया जाता है
A  आश्विन शुल्क दशमी को
B   चेत्र शुल्क को
C भाद्रपद कृष्णा तृतीया को ✔
D सावन तीज को

Q15 चित्र शाला संग्रहालय स्तिथ है
A बीकानेर में
B उदयपुर में
C जोधपुर में
D बंदी में✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website