RPSC OLD PAPER 24

RPSC OLD PAPER 24


Q1 वर्षा को जलवायु प्रदेशों के वर्गीकरण का आधार माना है
A खंडपीठ ने
B जेम्स टॉड ने
C थार्नवेट ने ✔
D कोई नहीं


Q2 सीकर जिले में कौन सी नदी का उद्गम होता है
A कांतली ✔
B चंबल
C बनास
D माही

Q3 सरदार सरोवर परियोजना का संबंध जिन राज्य से है उनमें से एक है
A राजस्थान ✔
B तमिलनाडु
C उत्तर प्रदेश
D केरल

Q4 निम्नलिखित से कौन सी भेड़ की नस्ल नहीं है
A सोनाली
B चोकला
C खेरी
D  लोही✔

Q5 राजस्थान के किस क्षेत्र में सागवान के वन पाए जाते हैं
A उत्तर
B पूर्वी
C दक्षिणी✔
D पश्चिमी

Q6 जयपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़ से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग है
A राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 ✔
B  राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9
C  राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7
D  राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15

Q7 राजस्थान में पहली बार सहकारी समिति विधेयक कब पारित किया गया
A  1953 में ✔
B 1956 में
C 1952 में
D 1961 में

Q8 राजस्थान का कृषि पर आधारित उद्योग धंधों में शामिल नहीं है
A सीमेंट उद्योग
B  नमक उद्योग✔
C कपास उद्योग
D  खादी उद्योग

Q 9 महाराणा प्रताप की मृत्यु हुई
A 1596 में
B 1595 में
C 1597 में✔
D  1590 में

Q10 जहांगीर ने किस शासक को दलथंमन की उपाधि दी
A राम चंद्र सेन को
B  राव गजसिंह को ✔
C राव जसवंत सिंह को
D  मालदेव को

Q11 स्वतंत्रता सेनानी सागरमल गोपा निवासी थे
A  जैसलमेर के ✔
B उदयपुर के
C भीलवाड़ा के
D बांसवाड़ा के

Q12 चिपको आंदोलन किस रियासत में हुआ
A मारवाड़✔
B  मेवाड़
C A व B दोनों
D कोई नहीं

Q13 भरतपुर किले की विशेषता है
A वह एक जलभरी खाई इसे गिरा हुआ है✔
B  वह चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ है
C  क्योंकि इसी धान्वन दुर्ग कहते हैं
D यह एक वन दुर्ग है

Q14 निहाल टावर कहां स्थित है और क्या है
A  उदयपुर स्थित टॉवर
B  धौलपुर स्थित घंटाघर ✔
C अजमेर स्थित क्लॉक टॉवर
D कोई नहीं

Q15 बाणगंगा की मेला कहां भरता है
A  जयपुर ✔
B उदयपुर
C सीकर
D झुंझुनू

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website