RPSC OLD PAPERS QUESTION-39

RPSC OLD PAPERS QUESTION-39


 

Q1 इकतीसंदा रुपैया राजस्थान की कौनसी टकसाल से बनता था
A जोधपुर
B सोजत
C कुचामन ✔
D मेड़ता

Q2 ताम्र युगीन स्थल झाडोल कहां स्थित है
A चित्तौड़
B नागौर
C उदयपुर✔
D जालोर

Q3 जोधपुर के निकट ओसियां के मंदिरों का समूह जिस की देन है वह है
A राठौड़
B गहलोत
C चौहान
D प्रतिहार✔

Q4 1578 इसी में कुंभलगढ़ पर किसने आक्रमण किया
A अलाउद्दीन खिलजी
B महमूद खिलजी
C शाहबाज खां ✔
D महमूद लोदी

Q5 बादशाह ने मेवाड़ के राणा को आपस की समझौते से अधीन किया था ना कि बल से यह कथन कहा है
A सर टामस रो ✔
B सर जे एन सरकार
C कर्नल टॉड जा
D डॉक्टर बी प्रसाद

Q6 भूमि बंदोबस्त कि साधु प्रथा का संबंध निम्नलिखित में से किस से है
A मारवाड़
B जयपुर
C बीकानेर
D मेवाड़✔

Q7 राजस्थान में बोलियों का वैज्ञानिक अध्ययन करने वाला पहला विद्वान था
A गौरीशंकर हरिचंद
B जी ए ग्रियर्सन ✔
C टोड
D शयामलदास

Q8 एल पी टैसीटोरी संबंधित है
A चारण साहित्य से ✔
B ग्रामीण ढांचागत विकास से
C राजस्थान चित्रकला से
D राजस्थान के स्वतंत्रता आंदोलन से

Q9 पंडित जसराज का संबंध है
A मेवाती घराने से ✔
B जयपुर घराने से
C डागर घर आने से
D अतरौली बनाने से

Q10 दक्षिण राजस्थान की भील जनजाति का निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य नाट्य रूप में किया जाता है
A गरबा
B गवरी✔
C घूमर
D गैर

Q11 तोडयों (ऊंट के बच्चे) के मुलायम बालों के सूतों के साथ धागा मिलाकर जो बढ़िया कपड़ा तैयार किया जाता है वह कहलाता है
A नमदा
B लुगड़ी
C बाखला✔
D आसन

Q12 निम्न में से कौन सा जोड़ा सुमेलित है
A बादला -जयपुर
B नमदा -जोधपुर
C मसूरिया साड़ी -कोटा ✔
D संगमरमर पर नक्काशी - टोंक

 

Quiz Winner- 


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website