RPSC OLD PAPERS QUESTION 40

RPSC OLD PAPERS QUESTION 40


 

Q1 अनाज रखने के बड़े मृदभाण्ड जिन्हें गोरी व कोठे कहा जाता था किस प्राचीन सभ्यता से प्राप्त हुए
A ओझियाना
B कालीबंगा
C जोधपुरा
D आहड़✔

Q2 निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु आहड़ सभ्यता के स्थलों से संबंधित नहीं है
A कृष्ण लोहित मृदभांड
B चित्रित धूसर मृदभांड ✔
C चावल
D तांबे की वस्तुएं

Q3 प्रतिहार एवं पाल शासकों पर अपनी विजय की खुशी में ध्रुव ने गंगा व जमुना के चिन्हों को सम्मिलित किया
A राष्ट्रकूट कुल चिन्ह में ✔
B चोला कुल चिन्ह में
C चंदेल कुल चिन्ह में
D पाल कुल में

Q4 किस राजपूत सरदार ने खानवा के युद्ध में राणा सांगा के घायल हो जाने के बाद उनका राज चिन्ह धारण करके युद्ध जारी रखा
A दुर्गादास
B राम सहाय तँवर
C झाला अज्जा✔
D जयमल

Q5 जोधपुर और जैसलमेर के शासकों के मध्य परगना पोकरण के अधिकार को लेकर जो विवाद था उसका निपटारा किस शासक के काल में किया गया
A अकबर
B जहांगीर
C शाहजहां ✔
D औरंगजेब

Q6 1733 ई में जीत मुहम्मद शाही पुस्तक जो नक्षत्र संबंधी ज्ञान से संबंधित हैं के लेखक हैं
A जोधपुर दरबार के जसवंत सिंह
B जयपुर के सवाई जयसिंह ✔
C राजा भारमल
D उदयपुर के महाराजा अमर सिंह

Q7 मदद ए माश मध्यकालीन राजपूत शासन में दी जाती थी
A राज परिवार के सदस्यों को
B कुलीन वर्ग को
C विद्वानों एवं धार्मिक व्यक्तियों को ✔
D नौकरी करने वाले वर्ग को

Q8 निम्न में से कौन सा सुमेलित नही है
A तेजाजी परबतसर
B पाबूजी कोलू
C मल्लीनाथ पिचियाक ✔
D गोगाजी गोगामेडी

Q9 गोपीजी भट्ट राजस्थान की किस लोक नृत्य शैली के कलाकार हैं
A तमाशा ✔
B स्वांग
C रम्मत
D नौटंकी

Q10 पशु पक्षियों को महत्व देने वाली स्कूल ऑफ पेंटिंग का नाम है
A बूंदी शैली ✔
B किशनगढ़ शैली
C नाथद्वारा शैली
D अलवर शैली

Q11 प्राचीन काल में राजस्थान का वह क्षेत्र जो जम्बुख रण कहलाता था
A केशोरायपाटन ✔
B कोलायत
C कुम्हेर
D मेनाल

Q12 देवताओं की साल स्थित है
A पुष्कर
B झालरापाटन
C नाथद्वारा
D मंडोर✔

 

Quiz Winner- मूलाराम जी नागौर


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website