RPSC OLD PAPERS QUESTION 42

RPSC OLD PAPERS QUESTION 42


 

Q1 ऐतिहासिक प्रमाणों, दस्तावेजों, पत्रों, मुगल फरमानों एवं हस्त चित्र तस्वीरों के एल्बम के अध्ययन हेतु संग्रहण स्थित है
A बीकानेर संग्रहालय बीकानेर
B राजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेर✔
C खेतड़ी महल झुंझुनू
D चंदन महल जोधपुर

Q2 प्राचीन स्थल जहां से मेनाअंडर की मुद्राएं प्राप्त हुई हैं (RAS-PRE~2018)
A बैराठ ✔
B रेड 
C नगर
D रंग महल

Q3 जुता हुआ खेत के प्रमाण निम्न में से किस पुरास्थल में मिलते हैं
A कालीबंगा ✔
B बैराठ
C आहड़
D गणेश्वर

Q4 राजस्थान में प्रतिहार वंश के संस्थापक हरिश्चंद्र की राजधानी थी
A मेड़ता
B जालौर
C भीनमाल
D मंडोर✔

Q5 1679 इसी में मुगल सम्राट औरंगजेब तथा राणा राजसिंह के मध्य उत्पन्न कटुता का प्रमुख कारण था
A औरंगजेब द्वारा 1679 इस्वी में हिंदुओं पर पुन जजिया लगाना ✔
B औरंगजेब द्वारा गोचर भूमि को अधिकार में कर लिया जाना
C राणा राजसिंह द्वारा किशनगढ़ नरेश की पुत्री चारुमती से विवाह कर लेना
D राणा राजसिंह द्वारा औरंगजेब की हिंदू विरोधी नीति का प्रतिरोध करना

Q6 चित्तौड़ दुर्ग में 6 माह के लिए बंदी बनाकर रखा गया वह कौन था
A महमूद खलजी ✔
B सुल्तान कुतुबुद्दीन
C शम्स खान
D उमर खान

Q7 जयपुर में तीज की सवारी किस महान निकाली जाती है
A भाद्रपद
B चैत्र
C वैशाख
D श्रावण✔

Q8 सवाईभोज का मेला भीलवाड़ा आसींद में प्रतिवर्ष किस समय लगता है
A भाद्रपद शुक्ल अष्टमी✔
B भाद्रपद शुक्ल सप्तमी
C भाद्रपद कृष्ण अष्टमी
D भाद्रपद कृष्ण सप्तमी

Q9 मंत्र राजप्रकाश किस संत के आध्यात्मिक विचारों का संकलन है
Aसंत लालदास
B संत सुंदरदास
C संत चरणदास
D संत हरिदास✔

Q10 राजस्थान की वह देवी जिसके मंदिर में भक्तों की इच्छा अनुसार शराब का प्रसाद मिलता है
A जीणमाता
B कैला माता
C शिला देवी ✔
D अंबा माता

Q11 क्षेत्रपाल राजस्थान की संस्कृति में एक महत्वपूर्ण पहलू रहा है
A एक संत के रूप में
B ग्राम देवता के रूप में✔
C ग्राम अधिकारी के रूप में
D एक उपासक के रूप में

Q12 दक्षिण राजस्थान की भील जनजाति का निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य नाट्य रूप में किया जाता है
A गरबा
B गवरी ✔
C घूमर
D गैर

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website