RPSC OLD PAPERS QUESTION 43

RPSC OLD PAPERS QUESTION 43


 

Q1 राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर कौनसा है
A अजमेर
B उदयपुर
C जोधपुर ✔
D जैसलमेर

Q2 सन 2011 12 में राजस्थान के निम्न जिलों में से किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र था
A करोली ✔
B सिरोही
C उदयपुर
D प्रतापगढ़

Q3 राष्ट्रीय वन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है
A मसूरी
B नई दिल्ली
C नागपुर
D देहरादून✔

Q4 रेगिस्तान का सागवान कौन सा वृक्ष है
A रोहिड़ा ✔
B खेजड़ी
C खेर
D बबूल

Q5 गांधी सागर बांध किस नदी पर बनाया गया है
A चंबल ✔
B पश्चिमी बनास
C माही
D बाणगंगा गंगा

Q6 छापी बांध किस जिले में है
A बांरा
B कोटा
C झालावाड़,✔
D टोंक

Q7 शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 में विद्यालय प्रबंधन समिति में भर्ती विद्यार्थियों के माता पिता या अभिभावक को किस न्यूनतम सदस्य संख्या प्रतिशत में निर्दिष्ट है
A 20%
B 75% ✔
C 8%
D 60%

Q8 निम्न में से क्या सुमेलित नहीं है
A स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय - उदयपुर ✔
B जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय -जयपुर
C राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय -अजमेर
D डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय -जोधपुर

Q9 राजस्थान विनियोग प्रोत्साहन योजना 2014 किन पर लागू होगी
A नए और वर्तमान के उद्यमी जो नए उद्योग स्थापित करने के लिए विनियोग कर रहे हैं
B वर्तमान उद्यमी को उद्योग विस्तार के लिए विनियोग कर रहे हैं
C बीमार उद्योग जो पुनरुत्थान के लिए विनियोग कर रहे हैं
D यह सभी✔

Q10 राजस्थान में जन्मे एक उद्योगपति ने 1920 ईस्वी में सी वी रमन को इनके महत्वपूर्ण शोध के लिए 22000 की सहायता जुटाई जिसके कारण इन्हें नोबेल पुरस्कार मिला वह है
A पुरुषोत्तमदास बजाज
B जमशेदजी टाटा
C मगनीराम बांगड़
D घनश्याम दास बिड़ला✔

Q11 राजस्थान में सुरक्षित सीटों का परिवर्तन कौन सी विधानसभा में हुआ
A 12वीं ✔
B तेरवी
C ग्यारहवीं
D दसवीं

Q12 1952 के परिसीमन आयोग ने राजस्थान विधानसभा की सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की थी
A 200
B 160 ✔
C 181
D प्रत्येक जिले में तीन विधायक

Q13 राजस्थान में वह राजनीतिक नेता कौन था जो 1952 से लेकर मृत्युपर्यंत विधानसभा का सदस्य रहा
A हरिदेव जोशी ✔
B मोहनलाल सुखाड़िया
C नाथूराम मिर्धा
D मथुरादास माथुर

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )


निर्मला कुमारी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website