RPSC OLD PAPERS QUESTION 44

RPSC OLD PAPERS QUESTION 44


 

Q1 निम्न प्रकार की वनस्पतियों में से कौन से राजस्थान में प्राप्त किया नहीं है
A उष्णकटिबंधीय शुष्क
B उष्णकटिबंधीय कंटीली
C उष्णकटिबंधीय मरुस्थलीय
D उष्णकटिबंधीय तर पत झड़ी✔

Q2 2004-05 की कीमत पर 2012 13 में उद्योगों का सकल घरेलू उत्पाद में योगदान रहा
A 13.31% ✔
B 24.34%
C 45.32%
D 25.69%

Q3 राजस्थान में कितने जिला उद्योग केंद्र कार्यरत हैं
A 36✔
B 33
C 31
D 29

Q4 एक व्यक्ति बिना राजस्थान विधानसभा का सदस्य होते हुए भी कितने माह तक राजस्थान में मंत्री रह सकता है
A 3 मास
B 4 मास
C 6 मास✔
D 12 मास

Q5 मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त होने वाले अधिकारी का नियमित द्वारा चयन किया जाता है
A मुख्यमंत्री ✔
B राष्ट्रपति
C राज्यपाल
D गृहमंत्री

Q6 राज्य के मुख्य सचिव को अवशिष्ट वसीयत उदार कहा जाता है जिसका अर्थ है
A वह कैबिनेट सचिव के रूप में कार्य करता है
B वह राज्य में सिविल सेवा का प्रधान होता है
C मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार होता है
D वह सभी कार्यों को करता है जो विशेष रूप से किसी सचिव को आवंटित नहीं किए जाते हैं✔

Q7 निम्न में से कौन राजस्थान का प्रथम मुख्य सचिव बना
A श्री एस डब्ल्यू शिव ईश्वर
B श्री विजय राव
C श्री नारायण
D श्री के राधाकृष्णन✔

Q8 एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम संपूर्ण भारत में प्रारंभ हुआ
A 2 अक्टूबर 1980 से ✔
B 2 अक्टूबर 1991 से
C 15 अगस्त 1980 से
D 15 अगस्त 1981 से

Q9 एकलव्य योजना का प्रमुख लक्ष्य रखा खा गया
A टैंपू क्रय हेतु ऋण
B कृषि भूमि का आवंटन
C जनजाति छात्र को खेल प्रशिक्षण देना✔
D बेरोजगारी भत्ता देना

Q10 मेवाड़ की मगरा क्षेत्र के भीलों के कालाजी है
A केसरिया नाथ जी
B ऋषभदेव जी
C आदिनाथ जी
D सभी✔

Q11 दक्षिण राजस्थान की गाने बजाने वाली जनजाति है
A सहरिया
B मीना
C डामोर
D गरासिया✔

Q12 स्पेशल कंपोनेंट प्लान विकास से संबंधित है
A अनुसूचित जाति से ✔
B अनुसूचित जनजाति से
C नगरी समुदाय से
D ग्रामीण समुदाय से

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website