RSCIT EXAM QUESTION 06

RSCIT EXAM QUESTION 06


Q.1 पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन में नई फ़ाईल बनाने की शॉर्टकट की क्या है ?
A. Ctrl+S
B. Ctrl+N
C. Ctrl+M ✔
D. Shift+N

Q.2 रेलवे रिजर्वेशन में होती है ?
A. रियल टाइम प्रोसेसिंग
B. बैच प्रोसेसिंग
C. ऑनलाइन प्रोसेसिंग✔
D. इनमें से कोई नहीं

Q.3 स्प्रेडशीट में डाटा किस प्रकार व्यवस्थित रहते हैं ?
A. लाइंस एंड स्पेसेस
B. लेयर एंड प्लेंस
C. हाइट एंड वेट
D. रो एंड कॉलम ✔

Q.4 कम्युनिकेशन में तरंग के रूपांतरण को कहते हैं ?
A. मॉड्यूलेशन ✔
B. ट्रांसलेशन
C. कन्वर्शन
D. मल्टीप्लेसिंग

Q.5 निम्न में से कौन सा साइबर क्राइम का उदाहरण नहीं है ?
A. इंटरनेट बैंकिंग✔
B. डिनायल ऑफ सैफिक्स अटैक
C. क्रेकिंग
D. कंप्यूटर हैकिंग

Q.6 लेयर जो टीसीपी/ आईपी मॉडल में मौजूद नहीं है ?
A. एप्लीकेशन लेयर
B. इंटरनेट लेयर
C. ट्रांसपोर्ट लेयर
D. प्रेजेंटेशन लेयर✔

Q.7 एम एस एक्सेल पर आधारित सॉफ्टवेयर है ?
A. Windows✔
B. डॉस
C. यूनिक्स
D. लाइनेक्स

Q.8 आद्वितिय डाटा मूल्यों का सेट कहा जाता है ?
A. एट्रीब्यूट
B. डिग्री
C. डपल
D. डोमेन✔

Q.9 एम एस वर्ड 2013 की फाइल में कितने प्रकार के पासवर्ड सेट कर सकते हैं ?
A. 1
B. 2
C. 3 ✔
D. 4

Q.10 डेटाबेस में (TCL)टीसीएल का पूर्ण रूप होता है ?
A. ट्रू कंट्रोल लैंग्वेज
B. ट्रांजैक्शन कमेंट लिंक
C. ट्रांजैक्शन लिंक लाइब्रेरी
D. ट्रांजैक्शन कंट्रोल लैंग्वेज✔

Q.11 वेब ब्राउज़र हिस्ट्री देखने के लिए किस शॉर्टकट Key का उपयोग किया जाता है ?
A. Ctrl+T
B. Atl+H
C. Ctrl+H ✔
D. Shift+H

Q.12 इंटरनेट सर्वर का प्रकार है ?
A. ईमेल सर्वर
B. गेटवे सर्वर
C. होस्ट सर्वर
D. सभी✔

Q.13 वह कौन सा कंप्यूटर वायरस है जो पहचानने जाने से बचने के लिए सक्रिय रूप से एंटीवायरस प्रोग्राम पर अटैक करता है ?
A. वर्म
B. रेट्रोवायरस✔
C.घोस्ट
D. ट्रोजन

Q.14 ए .आई. (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का प्रयोग कौन सी पीढ़ी के कंप्यूटर में किया जाता है ?
A. दूसरी पीढ़ी
B. तीसरी पीढ़ी
C. चौथी पीढ़ी
D. पांचवी पीढ़ी✔

Q.15 वायरस कैसे फैलते हैं ?
A. फायरवाल के माध्यम से
B. संक्रमित प्रोग्रामों और फाइलों को डाउनलोड करने से ✔
C. विकृत जानकारी से
D. एंटीवायरस इंस्टॉल करने से

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website