RSCIT EXAM QUESTION 09

RSCIT EXAM QUESTION 09


Q.1 कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
A. 28 फरवरी
B. 5 जून
C. 5 सितंबर
D. 2 दिसंबर ✔

Q.2 व्यापारी भाषा के रूप में जाना जाता है ?
A. कोबोल ✔
B. पास्कल
C. फोरट्रान
D. बेसिक

Q.3 तारों का समूह जो डाटा ट्रांसफर करता है उसे कहा जाता है ?
A. सीपीयू
B. सिस्टम क्लॉक
C. सिस्टम बस✔
D. इनमें से कोई नहीं

Q.4 कंप्यूटर अशुद्धि को कहते हैं ?
A. वायरस
B. बग✔
C. हैंग
D. रॉन्ग

Q.5 वेब (Web)का क्या उपयोग है ?
A. मोबाइल फोन में
B. इंटरनेट में
C. TV में
D. ए और बी दोनों में✔

Q.6 प्रथम व्यक्तिगत हिंदी कंप्यूटर कब प्रस्तुत किया गया ?
A. 15 दिसंबर 1990
B. 25 मार्च 1995
C. 15 सितंबर 1997✔
D. 19 अक्टूबर 1980

Q.7 मोजेक क्या है ?
A. एक ब्राउजर✔
B. एक यंत्र
C. A ओर B दोनो
D. इनमें से कोई नहीं

Q.8 आई.एस.पी. का पूर्ण रूप क्या है ?
A. इंटरनेशनल सर्विस प्रोवाइडस
B. इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर✔
C. इंटरनेट सफरिंग प्रोवाइडर
D. इनमें से कोई नहीं

Q.9 Panda क्या है ?
A. वायरस✔
B. बेसिक
C. सीपीयू का प्रकार
D. इनपुट डिवाइस

Q.10 पंच कार्ड किससे संबंधित है ?
A. हारमन हर्लिथ ✔
B. जॉर्ज आईकिन
C. जॉर्ज बूले
D. पास्कल

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website