RSCIT EXAM QUESTION 10

RSCIT EXAM QUESTION 10


Q.1 सीपीयू और इनपुट/ आउटपुट के बीच सिग्नलों की गति को कौन नियंत्रित करता है ?
A. कंट्रोल यूनिट ✔
B. मेमोरी यूनिट
C. ए.एल.यू.
D. इनमें से कोई नहीं

Q.2 निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर का बुनियादी कर्य नहीं है ?
A. डाटा को प्रोसेस करना
B. टेक्स्ट को स्कैन करना✔
C.इनपुट को स्वीकार करना
D. डाटा को स्टोर करना

Q.3 प्रोसेसर के 3 मुख्य भाग है ?
A. ए एल यू कंट्रोल यूनिट और रैम ✔
B. ए एल यू कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
C. कैश मेमोरी कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
D. इनमें से कोई नहीं

Q.4 सी पी यू (CPU) के ए एल यू (ALU) में होता है ?
A. रेम
B. रजिस्टर ✔
C. वाइट  स्पेस
D. उपरोक्त सभी

Q.5 गणना और तुलना के लिए कंप्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
A. डिस्क यूनिट
B. मॉडेम
C. ए एल यू✔
D. कंट्रोल यूनिट

Q.6 सीपीयू में कंट्रोल मेमोरी और तीसरी कौन सी यूनिट होती है ?
A. माइक्रो
B. प्रोसेसर
C. आउटपुट
D. अर्थमेटिक और लॉजिक ✔

Q.7 इंटरनेट के पते में एचटीएमएल (HTTP) पद का सही विस्तृत रूप है ?
A. हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल ✔
B. हाइपर ट्रांसफर टेक्स्ट प्रोटोकॉल
C. हाइब्रिड टेस्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
D. हाइब्रिड ट्रांसफर टेक्स्ट प्रोटोकॉल

Q.8 एक एक्सेल वर्कबुक किसका संग्रह है ?
A. वर्क बुक
B. वर्कशीट ✔
C. चार्ट स्लाइट्स
D. डाटा

Q.9 एमएस एक्सेल में पंक्ति और स्तंभ में मिलने को क्या कहते हैं ?
A. सेल  ✔
B. ब्लॉक
C. बॉक्स
D. उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.10 एमएस वर्ड का फाइल फॉर्मेट क्या होता है ?
A. डॉट पीपीटी (.PPT)
B. डॉट डॉक (.doc) ✔
C. डॉट एक्सएमएल (.xml)
D. डॉट पीडीएफ (.PDF)

Q.11 पॉवर पॉइंट में डिफ़ॉल्ट पर सेट अप में कौन सा ओरिएंटेशन सेट होता है ?
A. लैंडस्केप ✔
B. पोर्टेबल
C. वर्टिकल
D. उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.12 सीआरटी (CRT) किसका संक्षिप्त रूप है ?
A. कैथोड रेड ट्यूब
B. कैथोड रे ट्यूब ✔
C. क्लीन रेड ट्यूब
D. क्लीन रे ट्यूब

Q.13 पिक्सेल क्या है?
A. छपने लायक तस्वीर है
B. पिक्चर डिस्प्ले का बड़ा हिस्सा है
C. पिक्चर डिस्प्ले का सूक्ष्मतम हिस्सा है ✔
D. इनमें से कोई नहीं

Q.14 स्केनर का क्या काम है ?
A. सिर्फ इंफॉर्मेशन स्टोर करना
B. सिर्फ इंफॉर्मेशन कैप्चर करना
C. इंफॉर्मेशन कैप्चर करना और ग्राफिक फॉर्मेट में स्टोर करना ✔
D. इनमें से कोई नहीं

Q.15 अवांछित जंग ईमेल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ?
A. इनबॉक्स
B. भेजे गए आइटम
C. फोल्डर
D. स्पैंम ✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website