RSCIT EXAM QUESTION 11

RSCIT EXAM QUESTION 11


Q.1 विश्व की पहली वेबसाइट कब शुरू हुई ?
A. 1991 में ✔
B. 1993 में
C. 1965 में
D. 1995 में

Q.2 हॉटमेल के संस्थापक कौन है ?
A. लैरी पेज
B. बिल गेट्स
C. सबीर भाटिया✔
D. निब्ब्ले

Q.3 वाई फाई का पूरा नाम क्या है ?
A. वायरलेस फिडेलिटी ✔
B. वेब फैक्ट्री
C.वायरलेस फैक्ट्री
D. बेव फेडलिटी

Q.4 ट्रांजिस्टर का प्रयोग कंप्यूटर की किस पीढ़ी में किया गया था ?
A. प्रथम पीढ़ी
B. द्वितिया पीढ़ी ✔
C. तृतीय पीढ़ी
D. चतुर्थ पीढ़ी

Q.5 भारत में इंटरनेट सेवा देने वाली पहली निजी कंपनी कौन सी है ?
A. इंफोसिस
B. रेडिफ
C. सत्यम इंफोवे  लिमिटेड✔
D. विप्रो

Q.6 निम्न में से कौन सा टोपोलॉजी नेटवर्क नहीं है ?
A. बस
B. स्पाइडर ✔
C. ट्री
D. रिंग

Q.7 डॉट कॉम (.com)डोमेन किसका उदाहरण है ?
A. नेटवर्क डोमेन
B. कमांड डोमेन
C. वाणिज्यिक डोमेन✔
D. शैक्षणिक डोमेन

Q.8 भारत का पहला टेक्नो पार्क कहां स्थापित हुआ था ?
A. बेंगलुरु में
B.चेन्नई में
C. तिरूवनंतपुरम में ✔
D. हैदराबाद में

Q.9 इंटरनेट में दो कंप्यूटर के मध्य संचार के लिए आवश्यक है ?
A. संचार सॉफ्टवेयर
B. प्रोटोकॉल
C. संचार हार्डवेयर
D. उपरोक्त सभी ✔

Q.10 मौजूदा समय में कंप्यूटर के डाटा की मापक इकाई क्या है ?
A. मेगा बाइट
B. किलोबाइट
C. गीगाबाइट
D. वाइट ✔

Q.11 कंप्यूटर में कैरेक्टरो  को दर्शाने वाला सबसे आम कोर्ट क्या है ?
A. ASCII ✔
B. BCCI
C. CCCP
D. ASCC

Q.12 आस्की (ASCII)कोड के प्रत्येक कैरेक्टर को स्टोर करने के लिए कितने बिट्स का उपयोग किया जाता है ?
A. 16
B. 4
C. 32
D. 7 ✔

Q.13 सेकेंडरी मेमोरी क्या करती है ?
A. केलकुलेटर का काम करती है
B. सिस्टम प्रोग्राम और डेटा फाइल संग्रह करती है ✔
C. मेम मेमोरी का बचा काम करती है
D. कुछ भी नहीं करती है

Q.14 फ्लॉपी डिस्क पर किस चीज का लेप होता है ?
A. मेग्नेटिक कोटिग ✔
B. रेड कोटिंग
C. इलेक्ट्रिक कोटिंग
D. ग्रीन कोटिंग

Q.15 "0 और 1 " क्या कहलाती है ?
A. अल्फाबेटिक की
B. स्पेशल की
C. फंक्शन की
D. न्यूमेरिक की ✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website