RSCIT EXAM QUESTION 15

RSCIT EXAM QUESTION 15


Q.1 कितनी बाइट मिलकर एक मेगाबाइट बनती है ?
A. एक हजार
B. 10 हजार
C. 1 लाख ✔
D. एक करोड़

Q.2 आईपी का पूर्ण रूप क्या है ?
A. इंडियन प्रोटोकॉल
B. इंटरनेशनल प्रोटोकॉल
C. इंटरनेट प्रोटोकॉल ✔
D. इंकजेट प्रिंटर

Q.3 निम्नलिखित में से कौन सा सर्च इंजन है ?
A. Discovery
B. याहू ✔
C. एडोब
D. इनमें से कोई नहीं

Q.4 ईमेल से प्राप्त संदेश कहां दिखाई देता है ?
A. बुलेटन बोर्ड पर
B. मेल बॉक्स के मैसेज विंडो में ✔
C. मैसेज सेंटर पर
D. इनमें से कोई नहीं

Q.5 निम्नलिखित में से कौन-सा सर्च इंजन नहीं है ?
A. लायकोस
B. गूगल
C. अल्ट्राविस्टा
D. केटपाइल✔

Q.6 www का पूर्ण रूप क्या है ?
A. बेस्ट वाइल्ड रेसलर
B. वर्ल्ड वाइड वेब✔
C. वर्ल्ड वाइड वीडिंग
D. वर्ल्ड वर्ल्ड रेसलिंग

Q.7 अगर कंप्यूटर में एक से ज्यादा प्रोसेसर होते हैं तो उसे कहा जाता है ?
A. यूनी प्रोसेसर
B. मल्टी प्रोसेसर✔
C. मल्टी थिरेडड
D. मल्टी प्रोग्रामिंग

Q.8 पहले वायरस प्रोग्राम का नाम क्या था ?
A. बेव हर्ट
B. कोड वर्स ✔
C. डेथ वारंट
D. इनमें से कोई नहीं

Q.9 यूआरएल का पूर्ण रूप है ?
A. यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर✔
B. यूनिफार्म रिसोर्स लिंक
C. यूनिफॉर्म रजिस्टर लिंक
D. यूनिफाइड रिसोर्स लिंक

Q.10 कंप्यूटर में जीयूआई का पूर्ण रूप क्या है ?
A. ग्राफिकल यूज़र इंस्ट्रूमेंट
B. ग्राफिकल यूनिफाइड इंटरफ़ेस
C. ग्राफिकल यूनिफाइड इंस्ट्रूमेंट
D. ग्राफिकल यूज़र इंटरफ़ेस✔

Q.11 और कंप्यूटर में फाइल कहां संग्रहित (सेव )होती है ?
A. रेम
B. हार्ड डिस्क✔
C. केश
D. इनके अलावा और कहीं

Q.12 निम्न में से कौन सा भिन्न है ?
A. सीडी/ डीवीडी
B. फ्लॉपी डिस्क
C. एसडी डिस्क
D. बायोस✔

Q.13 रैम द्वारा क्या कार्य होता है ?
A. पढ़ना
B. लिखना
C. पढ़ना और लिखना✔
D. कंप्यूटर पर निर्भर है

Q.14 मेमोरी और एल एल यू के मध्य संचार के लिए क्या उपयोग होता है ?
A. कीबोर्ड
B. रेम
C. USB
D. कंट्रोल यूनिट✔

Q.15 USB किस प्रकार का डिवाइस है ?
A. प्राइमरी
B. द्वितीयक✔
C. तृतीयक
D. उपरोक्त सभी

Q.16 कंप्यूटर चिप बनाने के लिए क्या उपयोग किया जाता है !
A. कॉपर
B. स्टील
C. सिलिकॉन✔
D. लोहा

Q.17 बायोस कहां स्टोर होता है ?
A. हार्ड डिस्क में
B. रेम में
C. फ़्लैश मेमोरी चिप में✔
D. इनके अलावा अन्य में

Q.18 मकान का नक्शा प्रिंट किया जाता है ?
A. प्रिंटर से
B. प्लॉटर से✔
C. प्रिंटिंग मशीन से
D. फोटोकॉपी मशीन से

Q.19 सिर्फ टेक्स्ट प्रिंट कर सकता है ?
A. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
B. डेज़ी व्हील प्रिंटर✔
C. लेजर प्रिंटर
D. इंकजेट प्रिंटर

Q.20 जी यू आई का घटक नहीं है ?
A. पॉइंटर
B. आइकॉन
C. विंडो स्क्रीन
D. फोन्ट✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website