RSCIT EXAM QUESTION 16

RSCIT EXAM QUESTION 16


Q.1 सीरियल इंटरफ़ेस का उपयोग किस प्रिंटर में किया जाता है ?
A. लाइन प्रिंटर
B. सीरियल प्रिंटर ✔
C. डॉट प्रिंटर
D. लेजर प्रिंटर

Q.2 निम्नलिखित में से कौन सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है ?
A. एसेंबली
B. ऑपरेटिंग सिस्टम
C.कंपाइलर
D. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ✔

Q.3 सिस्टम सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं ?
A. प्रोग्राम चलाने के निर्देशों को
B. कंप्यूटर पर प्रोग्राम लिखने की प्रक्रिया को
C. कंप्यूटर की प्रोसेसिंग क्षमता बढ़ाने ,नियंत्रण करने और चलाने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्राम को  ✔
D. इनमें से कोई नहीं

Q.4 निम्न में से द्वितीय स्टोरेज डिवाइस कौन सा है ?
A. हार्ड डिस्क✔
B. रेम
C. डायोड
D. सेमीकंडक्टर

Q.5 कंप्यूटर सिस्टम को संचालित करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है ?
A. मैनेजमेंट सिस्टम
B.कमांड सिस्टम
C. कारपोरेट सिस्टम
D.ऑपरेटिंग सिस्टम ✔

Q.6 WAN का रूप क्या है ?
A. वाइड एरिया नेटवर्क✔
B. वाइड एंगल नेटवर्क
C. वर्ल्ड एक्सेस नेटवर्क
D. इनमें से कोई नहीं

Q.7 DNA का पूर्ण रूप क्या है ?
A. डोमेन नेम एड्रेस✔
B. ड्राइविंग नेम सिस्टम
C. डोमेन नेविगेशन सिस्टम
D. इनमें से कोई नहीं

Q.8 कंप्यूटर के मुख्य स्विच को ऑफ करके ऑन करते हैं तो कहा जाता है ?
A. कोल्ड बूटिंग✔
B. वार्म बूटिंग
C. रीस्टार्ट
D. शट डाउन

Q.9 सॉफ्टवेयर का क्या काम है ?
A. कंप्यूटर चलाना
B. डाटा स्टोर करना
C. हार्डवेयर की गणितीय और तार्किक क्षमता को संपन्न करना ✔
D. "b और c" दोनो

Q.10 एक टेरा बाइट किसके बराबर होता है ?
A.100 मेगाबाइट
B. 1000 मेगाबाइट
C. 500 मेगाबाइट
D. 1000000 मेगाबाइट✔

Q.11 ईमेल  का पूर्ण रूप क्या है ?
A. इंग्लिश मेल
B. एंडलेस मेल
C. इलेक्ट्रिक मेल✔
D. इलेक्ट्रॉनिक्स मेल

Q.12 ईमेल के लिए पता कौन देता है ?
A. इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ✔
B. इंटरनेट एसेस प्रोवाइडर
C. इंटरनेट कंट्रोल प्रोवाइडर
D. इनमें से कोई नहीं

Q.13 इंटरनेट की शुरुआत कहां से हुई ?
A. भारत
B. सूडान
C. संयुक्त राज्य अमेरिका✔
D. ब्राजील

Q.14 विश्व के प्रथम सुपर कंप्यूटर निर्माता का नाम क्या है ?
A. चार्ल्स बैबेज
B. जॉन नेपियर
C. ऐमंड हिलेरी
D. सीमार क्रे ✔

Q.15 जो वायरस हार्ड डिस्क का बूट सेक्टर खराब कर देता है उसे कहा जाता है ?
A. डाटा फाइल वायरस
B. बूट सेक्टर वायरस ✔
C. EXE वायरस
D. COM वायरस

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website