RSCIT EXAM QUESTION 20

RSCIT EXAM QUESTION 20


Q.1 निम्नलिखित संचार साधनों में से कौन सा एक समय में दो तरह से यातायात लेकिन केवल एक ही दिशा में समर्थन करता है ?
A. सिप्लेक्स
B. हाफ डुप्लेक्स ✔
C. तीन चौथाई डुप्लेक्स
D. इनमें से कोई नहीं

Q.2 एम एस एक्सेल में (Go  To) विकल्प पर जाने के लिए निन्नलिखित में से कौन सी शॉर्टकट key है ?
A. F4
B. F5 ✔
C. F7
D. F10

Q.3 निम्न में से कौन सा डाटा ट्रांसफर के लिए सबसे तेज पोर्ट है ?
A. यूएसबी 3.0 ✔
B. क्रमानुसार
C. समांतर
D. फायरवाल

Q.4 निम्न में से भिन्न को पहचाने-?
A. लीज्ड लाइन
B. डायअप
C. डीएसएल
D. यूएसबी ✔

Q.5 स्टोरेज मीडियम के गोलाकार हिस्से का नाम क्या होता है जिस पर डाटा को लिखा जाता है ?
A. ट्रैक
B. सेक्टर✔
C.स्पाइलर
D. सिलेंडर

Q.6 निम्न में से कौन ऐसेसरीज नहीं है ?
A. Paint
B. Wordpad
C. Notepad
D. MS Office ✔

Q.7 सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं कर सकता है ?
A. रियल टाइम प्रोसेसिंग✔
B. बैच प्रोसेसिंग
C. ऑनलाइन प्रोसेसिंग
D. इनमें से कोई नहीं

Q.8 मॉडर्न सेलफोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?
A. कैश
B. फ्लैश
C. रेम
D. उपरोक्त सभी✔

Q.9 मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जाता है ?
A. हॉरिजॉन्टली
B. डायगोनली ✔
C. जिग-जैग
D. वर्टिकली

Q.10 पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ?
A. विलियम इंग्लिश
B. डॉगलस एंजेलवर्ट ✔
C. रोबर्ट जवाकी
D. इनमें से कोई नहीं

Q.11 ईमेल प्राप्त करने हेतु निम्न में से कौन सा प्रोटोकॉल प्रयोग में लाया जाता है ?
A. SMNTP
B. SMTP ✔
C. POP
D. SMTTP

Q.12 चार बिट्स के संयोजन को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
A. बिट
B. निब्बल
C. वाइट✔
D. डिजिट

Q.13 एमएस वर्ड 2007 में यह सुविधा नहीं है ?
A. ईमेल ✔
B. मेल मर्ज
C. टेबिल
D. स्पेल चेक

Q.14 एम एस एक्सेल को चार्ट नहीं है ?
A. कोन
B. पिरामिड
C. ऐरिया
D. सर्किल ✔

Q.15 मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषता नहीं है ?
A. टाइम शेयरिंग
B. मल्टी प्रोसेसिंग
C. वायरस रिमूविंग✔
D.मल्टी प्रोग्रामिंग

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website