सल्तनत काल - राज्य, राजनीति, समाज और सांस्कृतिक विकास
प्रश्न 1. अलाउद्दीन ख़िलजी के शासन काल में "आमिल" कौन थे ? 1. गांव के स्तर पर स्थानीय भू स्वामी 2. भू राजस्व की वसूली करने वाले सहकारी प्रतिनिधि ✔ 3. अनाज के खुरासानी और मुल्तानी व्यापारी 4. गांव से शहरों को अनाज ले जाने वाले बंजारे
प्रश्न 2. निम्नलिखत में से किसे बगदाद के खलीफा ने मंशूर प्रदान किया ? 1. कुतुबद्दीन ऐबक 2. इल्तुतमिश ✔ 3. रज़िया सुल्तान 4. मुहम्मद बिन तुगलक
प्रश्न 3. निमनलिखित में से किस सुल्तान ने पहले "हजरत ए आला" की उपाधि अपनाई और बाद में सुल्तान की ? 1. बहलोल लोदी 2. सिकंदर लोदी 3. इस्लामशाह सूरी 4. शेरशाह सूरी ✔
प्रश्न 4. निम्न में से किस इतिहासकार को मुहम्मद बिन तुगलक द्वारा दिल्ली का काजी नियुक्त किया गया ? 1. इब्नबतूता ✔ 2. नुसरत खां 3. जिआ- उद- दीन बरनी 4. शम्स- ए- सिराज अफीफ
प्रश्न 5. दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने सर्वप्रथम एक वस्त्र निर्माण शाला स्थापित की थी ? 1. मुहम्मद बिन तुगलक✔ 2. रज़िया सुल्तान 3. नसरुद्दीन महमूद 4. रूकनुद्दीन फिरोज
प्रश्न 6. अलाउद्दीन ख़िलजी ने सैनिकों को वेतन के रूप में भूमि प्रदान करने की प्रथा बंद कर दी थी, निम्न में से किस सुल्तान ने इस प्रथा को फिर से शुरू किया ? 1. गयासुद्दीन तुगलक 2. मुहम्मद तुगलक 3. सिकंदर लोदी 4. फिरोज शाह तुगलक ✔
(7) इतलाक प्रथा को शुरू करने वाला शासक था ??
A अलाउद्दीन खिलजी B इल्तुतमिश C फिरोज तुगलक ✔ D मुहम्मद बिन तुगलक
(8) किस चीनी सम्राट ने मुहम्मद बिन तुगलक के दरबार मे 1341 मे अपना शिष्टमंडल भेजा ??
A तरमाशीरीन B कुबलई खाँ C. तोगनतिमूर ✔ D गाईखत्तू
(9) मुहम्मद बिन तुगलक के समय एक मात्र मंगोल अाक्रमण किसके नेतृत्व मे हुआ ??
A इस्माइल खाँ B तोगनतिमूर C तरमाशीरीन ✔ D शेर खाँ
(10) निम्न मे से किस सुल्तान का दो बार राज्याभिषेक हुआ ??
A औरंगजेब B गयासुद्दीन तुगलक C मुहम्मद बिन तुगलक D फिरोज तुगलक ✔
(11) लकडी केे जिस महल मे दबकर सुल्तान गयासुद्दीन तुगलक की मृत्यु हुई ,उसका निर्माता था ---
A अहमद चप B अहमद अयाज ✔ C ताजुल मुल्क D आजीज खुम्मार
(12) राजा को अपनी प्रजा से और प्रजा को अपने राजा से मुक्ति मिली ।यह किसने कहा --
A बँदायूनी ✔ B बरनी C इसामी D अफीफ
(13) मुहम्मद बिन तुगलक के समय होने वाला अंतिम विद्रोह किसका था ??
A आइनुलमुल्क महरू B तगी का ✔ C मसूद खाँ D हसन गंगूँ
(14) दिल्ली सल्तनत से अलग होने वाला पहला प्रान्त कौनसा था??
A बंगाल ✔ B वारंगल C माबर D गुलबर्गा
(15) सल्तनत काल मे सबसे अधिक विद्रोह किसके समय हुए??
A अलाउद्दीन खिलजी B मुहम्मद बिन तुगलक ✔ C बलबन D फिरोज तुगलक
(16) मुहम्मद बिन तुगलक के समय सबसे पहला विद्रोह किसने किया ??
A हाजी मोला B सीदी मौला C बहाउद्दीन गुरशप्प ✔ D निजामुद्दीन ओलिया
(17) दिल्ली का प्रथम सुल्तान जिसने हिन्दी धार्मिक ग्रंथों का संस्कृत से फारसी में अनुवाद करवाया ? (A) इल्तुतमिश (B) बलबन (C) अलाउद्दीन खिलजी ✔ (D) फिरोज तुगलक
(18) किसने पर्दा प्रथा को प्रथम बार लागू किया ? (A) इल्तुतमिश (B) अकबर (C) बाबर (D) अलाउद्दीन खिलजी ✔
(19) दिल्ली सल्तनत से संबंधित प्रथम ऐतिहासिक रचना व सल्तनत का प्रथम सरकारी संकलन है ? (A) तबकात ए नासिरी (B) ताज उल मासीर ✔ (C) चचनामा (D) मिफ्ताह उल फुतुह (E) अ व ब दोनो
(20) मुसलमानों का दक्षिण में पहला आक्रमण कब हुआ अ 1296 ✔ ब 1297 स 1295 द 1294
(21) अलाउद्दीन ने जलालुद्दीन खिलजी के सेनापति के रूप में सर्वप्रथम देवगिरी पर कब आक्रमण किया। अ 1296 ✔ ब 1297 स 1298 द 1299
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments