SCHOOL MANAGEMENT- NCF 2005

SCHOOL MANAGEMENT- NCF 2005


Q.1 राजस्थान में शिक्षा प्रशासन (Education administration) हेतु समस्त प्रदेश को 4 क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। ये क्षेत्र हैं-
A. जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर✔
B. जयपुर,कोटा,बीकानेर, अजमेर
C. जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर
D. जयपुर, झुंझुनू ,उदयपुर, अजमेर

Q.2 अध्यापक शिक्षा ( Teacher education) के स्वरुप में सम्मिलित है -
A. शिक्षा, प्रशिक्षण एवं शोध
B. अनौपचारिक व अंशकालिक शिक्षा
C. प्रौढ़ शिक्षा व पत्राचार। शिक्षा
D. उपयुर्क्त सभी।✔

Q.3 अध्यापक शिक्षा की संस्थाओं को मान्यता प्रदान करने का कार्य कौन करता है-
A. National teacher education council।✔
B. NCERT
C. माध्यमिक शिक्षा परिषद्
D. उपयुक्त में से कोई नहीं।

Q.4. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् का केंद्रीय कार्यलय कहाँ है ?
A. Delhi✔
B. Lucknow
C. Bhopal
D. Kota

Q5. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद का उत्तरी भारत में क्षेत्रीय कार्यालय (Regional office) है 
A. Delhi
B. Jaipur✔
C. Kota
D. Banaras

Q.6 " प्रभावी परिवीक्षण योजना" कौनसे क्षेत्र से संबंधित है-
A. शैक्षिक
B. सह-शैक्षिक✔
C. भौतिक
D. विविध

Q.7 किसी राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम से संबंधित योजना किस क्षेत्र से संबंधित कहलाएगी-
A. शैक्षिक
B. सह-शैक्षिक
C. भौतिक
D. विविध✔

Q.8 विभागीय निर्देशानुसार विद्यालय योजना ( School plan) के कितने सोपान है-
A. 5
B. 7
C. 9✔
D. 11

Q.9 विद्यालय योजना के एक सत्र में कितने मूल्यांकन होते हैं-
A. 0
B. 1
C. 2✔
D. 3

Q.10 सर्व प्रथम विद्यालय समुन्नयन योजना (School improvement plan) की अभिशंषा की थी-
A. मुदलियर आयोग(Mudaliar Commission)
B. कोठरी आयोग(Kothari commission)✔
C. राधाकृष्णन आयोग(Radhakrishnan Commission)
D. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National education policy) 1986

Q.11 विद्यालय योजना का मूल्यांकन किया जाता है-
A. वार्षिक
B. अर्द्ध वार्षिक
C. A&B✔
D. मासिक

Q.12 विद्यालय योजना की मूल्यांकन रिपोर्ट किसे भेजी जाती है-
A. जिला शिक्षा अधिकारी✔
B. सचिव, माध्यमिक शिक्षा
C. आयुक्त, माध्यमिक शिक्षा
D. उपनिदेशक, माध्यमिक शिक्षा

Q.13  "संकल्पानिक योजना( Conceptual plan) " बनाने के लिए विद्यालय प्रधान करता है-
A. प्रधानाध्यापक अध्यापको के साथ बैठकर योजना का विचार विमर्श
B. छोटी कमेटी नि्र्मित
C. विशेषज्ञ से सलाह
D. उपयुर्क्त सभी✔

Q.14 "विद्यालय योजना" आदर्श होने के साथ -साथ यथार्थता से जुड़ी होनी चाहिए। आप इस कथन से कहाँ तक
सहमत हैं-
A. असहमत
B. सहमत✔
C. आंशिक

D. कुछ कहा नहीं कहा जा सकता।

 

Q.15 साधारण सभा की बैठक का कोरम , कुल सदस्यों का कितना प्रतिशत होता है-
A. 33✔
B. 50
C. 60
D. 75

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website