SCIENCE QUESTION 11
जनरल साइंस
प्रश्न 1 राजस्थान का राज्य वृक्ष है
(A) प्रोसीपीस सैनीरिया ✔
(B)प्रोसोपिस चाइलेंसिस
(C)एकेंसियां सेनेगल
(D)टीकोमेला एंडुलेटा
प्रश्न 2 मधुमक्खी पालन कहलाता है
(A) सेरीकल्चर (B) एपीकल्चर✔
(C)सिल्वीकल्चर (D)उपरोक्त सभी
प्रश्न 3 मधुमक्खी के छत्ते में कितने प्रकार की मक्खियां पाई जाती है
(A) 1. (B)2
(C)3. ✔ (D)4
प्रश्न 4 रेशम प्राप्त किया जाता है
(A) यस्क किट (B) क्यूबा
(C) कोकून✔ (D)अंडा
प्रश्न 5 नीली क्रांति से किसका संबंध है
(A) दुग्ध. (B) अंडे
(C) मछली ✔ (D) रेशम कीट
प्रश्न 6 मुर्गी पालन में उनकी भोजन के लिए कौन सा अनाज सम्मिलित नहीं किया जाता है
(A) मक्का (B)जो
(C). गेहूं (D)चना ✔
प्रश्न 7 मछली पालन उद्योग की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है
(A) 1 (B) 4
(C)3 (D) 6 ✔
प्रश्न8 निम्न में से कौन सी गाय की नस्लें नहीं है
(A) गीर (B) साहिवाल
(C)सिंध (D)जमुनापुरी✔
प्रश्न 9 टेक्टोना ग्रन्डिस किसका वैज्ञानिक नाम है
(A) सागवान ✔(B) साल
(C)शीशम. (D) देवदार
प्रश्न 10 आलू पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है
(A) फल से (B)जड़ो से
(C) स्तंभ से✔ (D) पत्ती से
प्रश्न 11 पेपरवर सोमनीफेरम किसका वैज्ञानिक नाम है
(A) आंवला (B) अफीम✔
(C) तुलसी (D)कुनैन
प्रश्न 12 निम्न में से चावल की की एक किस्म नहीं है
(A) स्वर्णदाना (B)जया
(C)बासमती (D)रतन✔
प्रश्न 13 केजीनस केजन किसका वैज्ञानिक नाम है
(A) चना (B)अरहर ✔
(C)सोयाबीन (D)मूंगफली
प्रश्न 14 सोनारा किस फसल की एक किस्म है
(A) मक्का (B)चना
(C) गेहूं✔ (D)अरहर
प्रश्न 15 कैमेलिया साइनेसिस किसका वैज्ञानिक नाम है
(A) गाजर का (B) मूली का
(C) चाय का✔ (D) बैंगन का
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )