SCIENCE QUESTION 12
जनरल साइंस
प्रश्न 1 कार्य का मात्रक है
(A) न्यूटन (B)जूल ✔
(C)वाट (D)इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 2 शक्ति का मात्रक है
(A) न्यूटन. (B)वाट ✔
(C)जुल. (D) न्यूटन -मीटर
प्रश्न 3 यदि एक वस्तु का वेग दोगुना कर दिया जाए तो वस्तु की गतिज ऊर्जा कितनी होगी
(A) एक चौथाई (B) आधी
(C) दोगुनी (D)चार गुनी✔
प्रश्न 4 विद्युत ऊर्जा का व्यवसायिक मात्रक है
(A)जूल (B)वाट सेकंड
(C) किलोवाट घंटा✔ (D)किलोवाट प्रति घंटा
प्रश्न 5 पृथ्वी की ओर मुक्त रूप से गिरती हुई वस्तु की कुल ऊर्जा का मान
(A) बढ़ता जाता है
(B) घटता जाता है
(C) नियत रहता है✔
(D) शून्य हो जाता है
प्रश्न 6 कार्बन की सर्वाधिक मात्रा उपस्थित होती है
(A)पिट में (B) लिग्नाइट में
(C)एंथेसाइड में✔D) बिटुमिनस में
प्रश्न 7 जैव चिकित्सा अपशिष्ट के निस्तारण हेतु कौन सी तकनीक उपयुक्त है
(A) भूमि भराव (B) भस्मीकरण✔
(C) पुनर्चक्रण (D) जल में निस्तारण
प्रश्न 8 निम्न में से प्रमुख ग्रीन हाउस गैस है
(A) हाइड्रोजन
(B)कार्बन मोनोऑक्साइड
(C)कार्बन डाइऑक्साइड ✔
(D) सल्फर डाइऑक्साइड
प्रश्न 9 किसी वस्तु की गति स्थिति तथा दोनों के कारण उसमें जो ऊर्जा उत्पन्न होती है उसे कहते हैं
(A) यांत्रिक ऊर्जा ✔
(B)ऊष्मा ऊर्जा
(C)रासायनिक ऊर्जा
(D)विद्युत ऊर्जा
प्रश्न 10भारत में प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति है
(A) 45 हर्ट्ज (B)50 हर्ट्स ✔
(C)55 हर्ट्स (D)60हर्ट्ज
प्रश्न 11 निम्न में से कौन सी युक्ति विद्युत के उष्मीय प्रभाव पर आधारित नहीं है
(A) हीटर (B)प्रेस
(C)टोस्टर (D)रेफ्रिजरेटर ✔
प्रश्न 12 प्रकाश का वेग सर्वाधिक होता है
(A)पानी में (B) कांच में
(C) निर्वात में ✔ (D)ग्लिसरीन में
प्रश्न 13 एक लेंस की क्षमता प्लस 2 डायोप्टर है तो उसकी फोकस दूरी होगी
(A)2 मीटर (B)1 मीटर
(C) 0.5 मीटर✔ (D)0.2 मीटर
प्रश्न 14 एक समतल दर्पण की फोकस दूरी होगी
(A) 0 (B)1
(C) अनंत✔ (D)इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 15 नेत्र के श्वेत पटल के नीचे एक जिले नुमा संरचना पाई जाती है जो रेटिना को ऑक्सीजन एवं पोषण प्रदान करती है वह है
(A)रक्त पटेल ✔ (B)दृष्टिपटल
(C)नेत्र लेंस. (D) कॉर्निया
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )