SCIENCE QUESTIONS 14

SCIENCE QUESTIONS 14


जनरल साइंस स्पेशल


 

प्रश्न 1 जेनेटिक्स शब्द किसने दिया
(A) मेंडल     (B)बैटसन ✅
(C) मोरगन. (D) पुनीत

प्रश्न 2 मेंडल ने अपने प्रयोग के किए
(A) मीठा मटर
(B)जंगली मटर
(C) उद्यान मटर ✅
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 3 आनुवंशिकता एवं विभिन्नताओं के अध्ययन की शाखा को कहते हैं
(A) आनुवंशिकी✅
(B) जियोलॉजी
(C) वानीकि
(D)उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न 4 मटर की फली का रंग हरा कैसा लक्षण है

(A)प्रभावी ✅      (B)अप्रभावी
(C)अपूर्ण प्रभावि (D)सहप्रभावी

प्रश्न 5 सामान्यतः किसी जीन के कितने युग्म विकल्पी होते हैं
(A) 4.        (B) 3
(C) 2 ✅    (D)1

प्रश्न 6 मेंडल ने कितने विपर्यासी लक्षणों के युग्म में अपने प्रयोगों के लिए चुने

(A) 3.    (B) 4
(C)12.   (D) 7 ✅

प्रश्न 7 F1 पीढ़ी का संकरण किसी भी एक जनक से कराया जाता है तो उसे कहते हैं
(A) व्युत्क्रम संकरण
(B) टेस्ट संकरण
(C)संकरपुर्वज संकरण ✅
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 8 संकरण Tt*tt से प्राप्त संतति का अनुपात होगा

(A) 3:1     (B)1:1✅
(C)1:2:1   (D) 2:1

प्रश्न 9 मेंडल ने अपने प्रयोग के लिए किस विपर्यासी लक्षण को नहीं चुना
(A)जड़ का रंग✅
(B) पुष्प का रंग
(C) बीज का रंग
(D)फली का रंग

प्रश्न 10 एक संकर संकरण की F2 पीढ़ी में कितने प्रकार के जीनोटाइप बनते हैं
(A) 2  (B) 3✅
(C) 4  (D) 9

प्रश्न 11 पदार्थ का सबसे छोटा कण है

(A) अणु  (B)परमाणु ✅
(C) तत्व  (D)योगिक

प्रश्न 12 तत्वों का प्रथम आवर्ती वर्गीकरण दिया था
(A) डोबेराइनर ने (B) मौजले ने
(C) न्यूलैंड ने       (D) मेंडलीफ ने ✅

प्रश्न 13 किस तत्व की विद्युतशीलता सर्वाधिक है

(A) हाइड्रोजन (B) सोडियम
(C) कैल्शियम (D) फ्लोरीन ✅

प्रश्न 14 सर्वाधिक धात्विक गुण किस वर्ग के सदस्य रहते हैं
(A) 1 ✅ (B) 2
(C) 5      (D) 6

प्रश्न 15 लाल आंकड़ों की पुस्तक संबंधित है
(A)संकटग्रस्त वन्य जीवों से
(B) दुर्लभ वन्य जीवों से
(C) विलुप्त जातियों से
(D)उपरोक्त सभी से ✅

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

गोविंद प्रजापत


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website