SCIENCE QUESTIONS 17th

SCIENCE QUESTIONS 17th


विज्ञान प्रश्न


 

प्रश्न 01 आयोडीन की कमी से कौन सा रोग होता है

  1. रतौंधी

  2. रिकेट्स

  3. बांझपन

  4. घेंघा ✔


प्रश्न 02 अग्नाशय से स्त्रावित नहीं होने वाले एंजाइम का नाम है

  1. एमिलेज

  2. ट्रिप्सिन

  3. लाइपेज

  4. पेप्सिन ✔


प्रश्न 3 निम्न में से लार ग्रंथि में पाया जाता है

  1. माल्टोज

  2. लैक्टेज

  3. फोस्फेटेज

  4. टायलिन ✔


प्रश्न 4 पीयूष ग्रंथि कौन सा हार्मोन स्त्रावित नहीं करती है

  1. वृद्धि हार्मोन

  2. वैसोप्रेसिन

  3. मलेटोनीन ✔

  4. प्रोलैक्टिन


प्रश्न 5 रुधिर का द्रव्य भाग क्या कहलाता है

  1. सीरम

  2. लसीका

  3. प्लाज्मा ✔

  4. उपरोक्त में से कोई नहीं


प्रश्न 6 निम्न में से कौन सी मानव में अंतः स्त्रावी ग्रंथि नहीं है
(A) हाइपोथेलेमस
(B) पीनियल ग्रंथि
(C) अग्नाशय
(D) वृकक✔

प्रश्न 7 जनन तंत्र का एक भाग फंडस पाया जाता है

  1. नर

  2. मादा ✔

  3. दोनों

  4. किसी में भी नहीं


प्रश्न 8ग्रास नली की लंबाई होती है

(A)20 सेंटीमीटर
(B)15 सेंटीमीटर
(C) 25 सेंटीमीटर✔
(D) 30 सेंटीमीटर

प्रश्न 9दांत कितने प्रकार के होते हैं

  1. 2

  2. 3

  3. 4 ✔

  4. 5


प्रश्न 10 छोटी आत की लंबाई कितनी होती है

  1. 6 मीटर

  2. 7 मीटर ✔

  3. 9 मीटर

  4. 10 मीटर


प्रश्न11 बृहदांत्र को कितने भागों में विभक्त किया गया

  1. 3

  2. 5

  3. 4 ✔

  4. 7


प्रश्न 12निम्न में से कौन सा संवेदी अंग है

  1. त्वचा

  2. आंख

  3. नाक

  4.  उपयुक्त सभी ✔


प्रश्न13 किस अंग में बोमेन सम्पुट पाए जाते है

  1. वृक्क ✔

  2. यकृत

  3. मूत्राशय

  4. शुक्राशय


प्रश्न 14 थाइमस ग्रंथि पाई जाती है

  1. वृक्क.

  2. ह्रदय ✔

  3. यकृत

  4. मस्तिष्क


प्रश्न 15 इंसुलिन का स्त्रावण कौन करता है

  1. आमाश्य

  2. अग्नाशय ✔

  3. अंडाशय

  4. पिनियल ग्रन्थि


 

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website