SSC EXAM SCIENCE QUESTION 02

SSC EXAM SCIENCE QUESTION 02


प्रश्न 1निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है? ---
1विद्युत✔
2कपड़ा
3खाद्य
4कोई नहीं

प्रश्न 2विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था? ---
1हेनरी बेकुरल
2 हेनरी शीले ने✔
3हेनरी प्रीस्टले
4कोई नहीं

प्रश्न 3दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक? ---
1बढ़ता है✔
2घटता है
3अपरिवर्तित
4कुछ भी हो सकता है

प्रश्न 4'प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।' यह न्यूटन का ---
1तीसरा नियम है✔
2दूसरा नियम है
3पहला नियम है
4कोई भी नहीं

प्रश्न 5ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है? ---
1 सोना
2 गंधक✔
3 चान्दी
4कोई नहीं

प्रश्न 6उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि? ---
1 लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
2 लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है✔
3 उपरोक्त दोनो सही है
4 कोई भी नहीं

प्रश्न 7दो समतल दर्पण एक-दूसरे से 60° के कोण पर झुके हैं। इनके बीच रखी एक गेंद के बने प्रतिबिम्बों की संख्या कितनी होगी? ---
1 पाँच✔
2 छ:
3 सात
4 आठ

प्रश्न 8पानी के अन्दर हवा का एक बुलबुला किस तरह बर्ताव करता है? ---
1 एक अवतल लेंस✔
2 एक उत्तल लेन्स
3 उपरोक्त दोनो की तरह
4 कोई भी नहीं

प्रश्न 9यदि कोई मनुष्य समतल दर्पण की ओर 4 मीटर/सेकेण्ड की चाल से आ रहा है, तो दर्पण में मनुष्य का प्रतिबिम्ब किस चाल से आता हुआ प्रतीत होगा? ---
1 4 मीटर/सेकण्ड
2 8 मीटर/सेकेण्ड✔
3 10 मीटर /सेकण्ड
4 12मीटर /सेकण्ड

प्रश्न 10वनस्पति विज्ञान के जनक कौन हैं? ---
1अरस्तु
2थियोफ्रेस्टस✔
3डार्विन
4प्रिस्टले

प्रश्न 11एक व्यक्ति घूमते हुए स्टूल पर बांहें फैलाये खड़ा है। एकाएक वह बांहें सिकोड़ लेता है, तो स्टूल का कोणीय वेग ---
1बढ़ जायेगा✔
2घट जायेगा
3अपरिवर्तित
4कुछ भी हो सकता है

प्रश्न 12चन्द्रमा पर एक बम विस्फ़ोट होता है। इसकी आवाज़ पृथ्वी पर ---
1 सुनाई नहीं देगी✔
2 सुनाई देगी
3 कुछ भी हो सकता है
4 पता नहीं

PART 02



Q1. घडी के अन्दर रात मे चमकने वाला पदारथ क्या है
1रेडियम✔
2मेग्निशियम
3युरेनियम
4प्लुटोनियम

Q2. कौन सी गैस सूघने पर आदमी ह्सने लगता है ?
1नाइट्र्स आक्साइड ✔
2नाइट्रोजन डाइ ऑक्साइड्स
3नाइट्रोजन ऑक्साइड्स
4उपयुक्त सभी

Q3. मनुष्य के ऑसू मे क्या पाया जाता है ?
1सोडीयम क्लोराइड✔
2पोटेशियम ऑक्साइड्स
3सोडियम ऑक्साइड्स
4सभी

Q4. पीने के पानी मे कौनसी गैस मिलाते है ?
1हाइड्रोजन
2क्लोरिन ✔
3हीलियम
4नियोन

Q5. बिजली के हीटर मे किस धातू का तार होता है ?
1नाइक्रोम✔
2पीतल
3सीसा
4लोहा

Q6. पानी किस गैस से मिलकर बनता है ?
1हाइड्रोजन और सल्फ़र
2हाइड्रोजन और सोडियम
3हाइड्रोजन और ओक्सीजन ✔
4हाइड्रोजन और नाइट्रोजन

Q7.किस ग्रह को इवनिग स्टार (शाम का तारा )कहते है
1मंगल ग्रह
2बुध ग्रह
3शुक्र ग्रह✔
4शनि ग्रह

Q8. किस ग्रह को रेड स्टार (लाल तारा) कहते है ?
1शनि ग्रह
2बुध ग्रह
3शुक्र ग्रह
4मंगल ग्रह✔

Q9. मानव नवजात शिशु के शरीर मे कुल कितनी हडियॉ होती है ?
1 206
2 370
3 270✔
4 250

Q10. आग मे कौन सा पदर्थ नही जलता है ?
1एसबेस्ट्स✔
2हीरा
3कोयला
4लोहा

Q11. कौनसा पदार्थ पानी मे जलता है ?
1फ़ास्फ़ोरस
2सल्फ़र
3हाइड्रोजन
4सोडियम✔

Q12. सबसे जहरीला पदार्थ कौन से होता है ?
1रेडियम✔
2युरेनियम
3प्लुटोनियम
4कोई नहीं

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website