Samanya Gyan Logo

Explore Your Path to Success

Prepare for your future with our comprehensive collection of exams and test series designed to help you achieve excellence.

अर्थशास्त्र : आय और रोजगार के निर्धारण

अर्थशास्त्र : आय और रोजगार के निर्धारण


Q1. भारतीय आय में सर्वाधिक योगदान है -
[A] कृषि क्षेत्र का(Agricultural sector)
[B] विनिर्माण क्षेत्र का(Manufacturing sector)✔
[C] व्यापार क्षेत्र का( Business sector)
[D] बैंकिंग क्षेत्र का(Banking sector)

Q2. भारत की राष्ट्रीय आय का मुख्य स्त्रोत है ?
[A] कृषि क्षेत्र का(Agricultural sector)
[B] सेवा क्षेत्र(Service area)✔
[C] उद्योग क्षेत्र( industry sector)
[D] ब्यापार क्षेत्र( Business sector)

Q3. जैसे-जैसे अर्थवयवस्था विकसित होती है राष्ट्रीय आय में तृतीयक क्षेत्र का योगदान -
[A] घटता है तत्पश्चात बढता है
[B] बढ़ता है तत्पश्चात घटता है
[C] बढ़ता जाता है✔
[D] घटता जाता है

Q4 देश में राष्ट्रीय न्यायदर्श (N.S.S) की स्थापना कब हुई ?
[A] 1949 ई०
[B] 1950 ई०✔
[C] 1951 ई०
[D] 1956 ई०

Q5 राष्ट्रीय आय (National income) है -
[A] बाजार मूल्य पर निबल राष्ट्रीय उत्पाद
[B] उत्पादन लागत पर निबल राष्ट्रीय उत्पाद✔
[C] बाजार मूल्य पर निबल देशीय उत्पाद
[D] उत्पादन लागत पर निबल देशीय उत्पाद

Q6 भारत की राष्ट्रीय आय अनुमानित होती है ?
[A] नीति आयोग द्वारा
[B] वित्त मंत्रालय द्वारा
[C] केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा✔
[D] रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा

Q_7 किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है ?
[A] Goa✔
[B] Punjabमें
[C] Maharashtra
[D] Gujarat

Q8 भारत में राष्ट्रीय आय की गणना में किस विधि का प्रयोग किया जाता है ?
[A] उत्पति गणना विधि
[B] आय विधि
[C] उपर्युक्त दोनों✔
[D] इनमे से कोई नहीं

Qu9 अंतिम वस्तुओं के निर्गत को प्रभावित करने वाले चक्र प्रक्रिया को प्रदर्शित करती है-
{A} अपसारी प्रक्रिया
{B} अभिसारी प्रक्रिया
{C} उपरोक्त दोनों
{D} उपरोक्त कोई नहीं
Answer:- B

Qu10. अंतिम वस्तुओं के उत्पादन में किन कारकों को लगाया जाता है-
{A} श्रम,पूंजी, भूमि और उद्यम
{B} पूंजी, भूमि, स्वास्थ्य, शिक्षा
{C} भूमि, कृषि, उत्पादन, उद्यम,
{D} उपरोक्त सभी
Answer:- A

Qu11. उपभोग मांग का सबसे महत्वपूर्ण निर्धारण आय है-
{A} घरेलू आय(Household income)
{B} बाजार आय (Market income)
{C} निर्यात आय (Export income)
{D} आयात आय (Import income)
Answer:- A

Qu12. जब किसी विशेष कीमत स्तर पर अंतिम वस्तु की समस्त पूर्ति के बराबर होती है तो अंतिम वस्तु अथवा उत्पाद संतुलन की स्थिति होती है-
{A} सकल घरेलू उत्पाद
{B} बाजार संतुलन
{C} घरेलू संतुलन
{D} उपरोक्त कोई नहीं
Answer:- B

Qu13. निम्न में से भौतिक पूंजी स्टाक का उदाहरण है-
{A} मशीन ,भवन ,सड़क
{B} भवन ,सड़क ,भूमि
{C} शिक्षा ,स्वास्थ्य ,जल
{D} बिजली ,भवन ,वस्त्र
Answer:- A

Que. 1 4= कौनसी प्रवर्ती ∆C/∆Y के बराबर होती हैं ?
【a】APC
【b】MPS
【c】 APS
【d】MPC ✔

Que.15 निर्गत गुणक का फॉर्मूला हैं ?
【a】1/S
【b】1/1-C
【c】 ∆Y/∆A बार
【d】सभी ✔

Que.16 = मालसूची में परिवर्तन को क्या कहा जाता हैं ?
【a】नियोजित माल सूची निवेश
【b】अनियोजित माल सूची
【c】 मालसूची निवेश ✔
【d】सभी

Que.17 = उपभोग मांग का सबसे महत्वपूर्ण निर्धारण हैं ?
【a】फलन आय
【b】वार्षिक आय
【c】 घरेलू आय ✔
【d】 उपभोक्ता फलन

Que.18 = जब हम किसी परिवर्त विशेष के निर्धारण पर ध्यान केंद्रित करें, तो हमें अन्य सभी मूल्यों के परिवर्त मूल्यों को स्थिर रखना चाहिए ।यह प्रायः किसी भी सैद्धान्तिक अभ्यास का प्ररूपि रुधिकर्ण हैं,जिसे कोनसी मान्यता कहते है ?
【a】स्टेरिस जन्म
【b】स्टेरिस मर्ज
【c】 सेटेरिस परिबस ✔
【d】सभी

Qu19. किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है ?
A. गोवा✔
B. पंजाब में
C.महाराष्ट्र
D. गुजरात

Qu20. भारत में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय वाला राज्य है ?
A. बिहार✔
B. ओडिसा
C. राजस्थान
D. गुजरात

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


Rajni taneja, सूरजपाल सिंह चौहान, कपिल झुंझुनूं,