Samanya Gyan Logo

Explore Your Path to Success

Prepare for your future with our comprehensive collection of exams and test series designed to help you achieve excellence.

Free and Child Educations Rights Act

Free and Child Educations Rights Act


नि:शूल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम


प्रश्न=21. महात्मा गांधी (Mahatma gandhi)ने वर्धा योजना कब लागू की
(अ) 1956
(ब) 1966
(स) 1937
(द) 1910
 (स)✔

प्रश्न=22. बाल अधिकार चार्टर ( Child Rights Charter) की किस धारा में प्राथमिक शिक्षा को अनिवार्य और निशुल्क बनाने की बात कही गई है
(अ) 21
(ब) 28
(स) 25
(द) 23
(ब)✔

प्रश्न=23. कक्षा 6 से 8 तक एक शैक्षणिक वर्ष कितने घंटे शिक्षण घंटे होनी चाहिए
(अ) 800
(ब) 1000
(स) 660
(द) 900
(ब)✔

प्रश्न=24. विद्यालय प्रबंध समिति अधिनियम (School management committee) की कौन सी धारा के अधीन अभिप्रेत है
(अ) 23
(ब) 28
(स) 26
(द) 21
 (द)✔
 

प्रश्न=25. राजस्थान सरकार ( Rajasthan government) ने आरटीई की नियमावली की अधिसूचना कब जारी की
(अ) 2010
(ब) 2011
(स) 2009
(द)2012
 (ब)✔
 

प्रश्न=26. असंगत मिलान का चयन कीजिए
(अ) धारा 5===== विद्यालय विकास योजना तैयार करना
(ब) धारा 8========= राज्य सरकार और स्थानीय प्राधिकारी की उत्तरदायित्व
(स) धारा 14===== विद्यालयों को मान्यता
(द) धारा 27 ========राज्य सलाहकार परिषद का गठन✔

 व्याख्या:- धारा 28 में राज्य सलाहकार परिषद का गठन और उसके कृत्य निर्धारित किए गए हैं

प्रश्न=27. निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के उपबंधओं के पालन या अतिक्रमण से उत्पन्न कोई भी शिकायत आती है तो बालक के माता पिता या अभिभावक शिकायत करेंगे
(अ) प्रधानाचार्य को
(ब) विद्यालय की किसी भी शिक्षक को
(स) विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष को✔
(द) विद्यालय प्रबंध समिति के किसी भी सदस्य को

 व्याख्या:- धारा 25 के अनुसार बाल्को ओ माता पिता की शिकायत विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष से की जाएगी

प्रश्न=28. राज्य सलाहकार परिषद के बारे में असत्य कथन का चयन कीजिए
(अ) RTE की धारा 28 के अनुसार राज्य सलाहकार परिषद का गठन किया जाता है
(ब) इस परिषद में अध्यक्ष सहित 15 सदस्य होते हैं
(स) यह समिति अधिनियम के उपबंधो का प्रभावी रीती से क्रियान्वयन करने के लिए राज्य सरकार को राय देती है
(द) इसका गठन प्रारंभिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है✔
 व्याख्या:- इसका गठन राज्य सरकार द्वारा किया जाता है

प्रश्न=29. अनिवार्य और निशुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम के बारे में असत्य कथन का चयन कीजिए
(अ) बालकों का प्रवेश लॉटरी के ड्रॉ द्वारा किया जाता है
(ब) कमजोर वर्ग और और अलाभप्रद समूह के बालको का प्रवेश 25% मान्य हैं
(स) एक से पांच तक के बालकों के संबंध में विद्यालय स्थापना 1 किलोमीटर की पैदल दूरी के भीतर की जाएगी
(द) कक्षा 6 से आठवीं तक के बालकों के संबंध में विद्यालय की स्थापना 3 किलोमीटर की पैदल दूरी के वित्र की जाएगी✔

 व्याख्या:- कक्षा 6 से 8 तक के बाल को के लिए विद्यालय की स्थापना 2 किलोमीटर पैदल दूरी के भीतर की जाएगी

प्रश्न=30 . निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत धारा 27 के अनुसार शिक्षक निम्न में से कौन सा गैर शैक्षिक प्रयोजन कार्य नहीं करेगा
(अ) 10 वर्षीय जनगणना करवाना
(ब) आपदा राहत में सहायता देना
(स) चुनाव कार्य संपन्न करवाना
(द) उपर्युक्त में से कोई नही✔

प्रश्न=31. शिक्षा का अधिकार अधिनियम( Right to Education Act )2009 में अध्यापकों के लिए न्यूनतम कार्य घंटे प्रति सप्ताह वर्णित है
(अ) 35 शिक्षण एवं तैयारी के घंटे
(ब) 40 शिक्षण एवं तैयारी के घंटे
(स) 45 शिक्षण के घंटे
(द) 45 शिक्षण एवं तैयारी की घंटे
 (द)✔

प्रश्न=32. शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 में विद्यालय प्रबंधन समिति में भर्ती विद्यार्थियों के माता-पिता या अभिभावकों की न्यूनतम सदस्य संख्या प्रतिशत में निर्दिष्ट है
(अ) 28%
(ब) 75%
(स) 60%
(द) 50%
 (ब)✔

प्रश्न=33. निशुल्क शिक्षा और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम अधिनियमित किया गया
(अ) लोकसभा द्वारा
(ब) राज्य सभा द्वारा
(स) भारत की संसद द्वारा
(द) कोई नहीं
 (स)✔

प्रश्न=34. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 को लागू करना क्यों आवश्यक था
(अ) क्योंकि भारतीय संविधान की धारा 45 बालकों की शिक्षा के उद्देश्य को पूरा नहीं करती थी
(ब) बालकों को दिए गए मूल अधिकार के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की संरचना उपलब्ध कराने हेतु
(स) बालकों की शिक्षा को संविधान में मूल अधिकार बनाने के लिए
(द) क्योंकि राज्य के लिए नीति निदेशक तत्व निर्देश थे उन्हें लागू नहीं किया जा सकता था
 (ब)✔

प्रश्न=35. निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार 2009 में किस धारा में छात्र शिक्षक अनुपात वर्णित है
(अ) 23
(ब) 24
(स) 25
(द) 26
 (ब)✔

प्रश्न=36. निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार 2009 के अनुसार दुर्बल वर्ग में असुविधा ग्रस्त बालकों के निजी विद्यालयों के पहली कक्षा के कुल छात्रों के 25% प्रवेश दिया जाएगा इसका वर्णन किस धारा में है
(अ) 11
(ब) 12
(स) 13
(द) 14
 (ब)✔

प्रश्न=37. RTE के अनुसार 6 से 14 वर्ष के बच्चों को उम्र के आधार पर प्रवेश दिया जाए इसका उल्लेख कौन सी धारा में है
(अ) 2
(ब) 3
(स) 4
(द) 5
 (स)✔

प्रश्न=38. आंगनवाड़ी 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए खोले जाएंगे का उल्लेख किस धारा में है
(अ) 12
(ब) 7
(स) 11
(द) 9
 (स)✔

प्रश्न=39. राजस्थान आरटीई 2011 के कौन से अध्याय में विद्यालय प्रबंधन समिति का उल्लेख किया गया है
(अ) 1
(ब) 2
(स) 3
(द) 4
 (ब)✔

प्रश्न=40. SMC किस कार्यकारिणी की बैठक में कितने समय पर होनी चाहिए वर्तमान में उल्लेख है
(अ) प्रति माह में एक
(ब) 2 माह में एक
(स) तीन माह पर एक
(द) प्रति अमावस्या पर
 (द)✔

प्रश्न=41. आरटीई 2009 के अनुसार कक्षा 6 से 8 तक छात्र शिक्षक अनुपात होना चाहिए
(अ) 40:1
(ब) 35:1
(स) 30:1
(द) 45:1
 (ब)✔

प्रश्न=12.RTI-2009 के अनुसार कक्षा 6. से 8 तक छात्र शिक्षक अनुपात होना चाहिए
(अ) 35:1
(ब 40:1
(स) 30:1
(द) 25:1
 (अ)✔

प्रश्न=13. शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 में विद्यालय प्रबंधन समिति में भर्ती विद्यार्थियों के माता-पिता या अभिभावकों की न्यूनतम सदस्य संख्या प्रतिशत में निर्दिष्ट है
(अ) 28%
(ब) 75%
(स) 60%
(द) 50%
 (ब)✔

प्रश्न=44. RTE-2009 के कौन से अध्याय में निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार दिया गया है
(अ) अध्याय-1
(ब) अध्याय-2
(स) अध्याय-3
(द) अध्याय-4
 (ब)✔

प्रश्न=45. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 को लागू करना क्यों आवश्यक था
(अ) क्योंकि भारतीय संविधान की धारा 45 बालकों की शिक्षा के उद्देश्य को पूरा नहीं करती थी
(ब) बालकों को दिए गए मूल अधिकार के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की संरचना उपलब्ध कराने हेतु
(स) बालकों की शिक्षा को संविधान में मूल अधिकार बनाने के लिए
(द) क्योंकि राज्य के लिए नीति निदेशक तत्व निर्देश थे उन्हें लागू नहीं किया जा सकता था
 (ब)✔

प्रश्न=46. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में अध्यापकों के लिए न्यूनतम कार्य घंटे प्रति सप्ताह है
(अ) 35 शिक्षण में तैयारी के घंटे
(ब) 40 शिक्षण में तैयारी के घंटे
(स) 45 शिक्षण में तैयारी के घंटे
(द) 40 शिक्षण के घंटे
 (स)✔

प्रश्न=47. निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार 2009 के अनुसार दुर्बल वर्ग में असुविधा ग्रस्त बालकों के निजी विद्यालयों के पहली कक्षा के कुल छात्रों के 25% प्रवेश दिया जाएगा इसका वर्णन किस धारा में है
(अ) 11
(ब) 12
(स) 13
(द) 14
 (ब)✔

प्रश्न=48. आंगनवाड़ी (Anganwadi) 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए खोले जाएंगे का उल्लेख किस धारा में है
(अ) 12
(ब) 7
(स) 11
(द) 9
(स)✔

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


ललिता, गोविंद गुर्जर, धर्मवीर शर्मा