Samanya Gyan Logo

Explore Your Path to Success

Prepare for your future with our comprehensive collection of exams and test series designed to help you achieve excellence.

Indian Economic Question Answer

Indian Economic Question Answer


Q1. भारतीय अर्थवयवस्था कैसी है ?
A. पूंजीवादी अर्थवयवस्था
B. साम्यवादी अर्थवयवस्था
C. सवतंत्र अर्थवयवस्था
D. मिश्रित अर्थवयवस्था✔

Q2. मिश्रित अर्थवयवस्था (Mixed economy) से क्या अभिप्राय है ?
A. अर्थव्यवस्था में कृषि और उद्योग दोनों को बढ़ावा देना
B. सरकारी एवं निजी क्षेत्र का सहअस्तित्व✔
C. अमीर एवं गरीब का सहअस्तित्व
D. छोटे और बड़े उद्योगों का सहअस्तित्व

Q3. आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है ?
A. पिछड़े राष्ट्र के रूप में
B. विकसित राष्ट्र के रूप में
C. विकाशील राष्ट्र के रूप में✔
D. अर्द्धविकसित राष्ट्र के रूप में

Q4. भारतीय अर्थवयवस्था (Indian Economy) का कौन -सा क्षेत्र सफल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान है ?
A. प्राथमिक क्षेत्र(primary sector)
B. द्वितिक क्षेत्र
C. तृतीयक क्षेत्र✔
D. सार्वजनिक क्षेत्र(public sector)

Q5. बंद अर्थवयवस्था (Closed economy) वह अर्थवयवस्था है जिसमे -
A. मुद्रास्फीति पूर्णतया नियंत्रित होती है
B. घाटे की वित्त वयवस्था होती है
C. केवल निर्यात होता है
D. न तो निर्यात होता है , न आयत होता है✔

Q6. भारत की श्रमशक्ति का लगभग कितना भाग कृषि में लगा हुआ है ?
A. 48 प्रतिशत
B. 50 प्रतिशत
C. 54 प्रतिशत✔
D. 64 प्रतिशत

Q7. भारत में अधिकतर बेरोजगारी है
A. तकनीक
B. चक्रीय
C. घर्षणात्मक
D. संरचनात्मक✔

Q8. भारत में बेरोजगारी के आंकड़े एकत्रित एवं प्रकाशित करता है-
A. नीति आयोग
B. Finance Commission
C. एन० एस० एस० ओ०(N S S O)✔
D. यू० एन० ओ०(U.N.O)

Q9. भारत में बेरोजगारी की किस्म पायी जाती है -
A. ग्रामीण अल्प रोजगार
B. चक्रीय बेरोजगारी
C. सरंचनात्मक बेरोजगारी
D. इनमे से सभी✔

Q10. कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखी जाती है ?
A. सरंचनात्मक बेरोजगारी
B. खुली बेरोजगारी
C. अदृश्य बेरोजगारी✔
D. घर्षणात्मक बेरोजगारी

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


कंचन पिरथानी