Samanya Gyan Logo

Explore Your Path to Success

Prepare for your future with our comprehensive collection of exams and test series designed to help you achieve excellence.

नि:शूल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम

प्रश्न=01. राजस्थान RTE 2011 के कौनसे अध्याय में SMC का उल्लेख किया गया है ?
(अ) अध्याय 1
(ब) अध्याय 2✔
(स) अध्याय 3
(द) अध्याय 4

 प्रश्न=02. RTE के अनुसार 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों को उम्र के आधार पर प्रवेश दिया जाये , इसका उल्लेख कौनसी धारा में है ?
(अ) 2
(ब) 3
(स) 4✔
(द) 5

प्रश्न=03. RTE -2009 के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक बोर्ड परीक्षा नहीं हो , का उल्लेख RTE की कौनसी धारा में किया है ?
(अ) 30✔
(ब) 35
(स) 25
(द) 28

प्रश्न=04. RTE -2009 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा का पाठयक्रम CCE/SIQE पर आधारित हो का उल्लेख कौनसी धारा में किया गया है ?
(अ) 30
(ब) 29✔
(स) 25
(द) 32

प्रश्न=05. RTE - 2009 के अनुसार कक्षा 6 से 8 तक छात्र शिक्षक अनुपात होना चाहिए ?
(अ) 40:1
(ब) 35:1✔
(स) 30:1
(द) 45:1

प्रश्न=06. निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम अधिनियमित किया गया
(अ) लोकसभा द्वारा(Lok Sabha)
(ब) राज्य सभा द्वारा( Rajya Sabha)
(स) भारतीय संसद( Indian parliament) द्वारा✔
(द) कोई नहीं

प्रश्न=07. संविधान की कौन सी धारा के अंतर्गत 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान किया गया है
(अ) धारा 42
(ब) धारा 39
(स) धारा 45✔
(द) धारा 47

प्रश्न=08. निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के किस धारा के अधिन अध्यापक अहर्ता अधिसूचना और राष्ट्रीय शिक्षा परिषद( National education council )निर्धारित अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट का प्रावधान किया गया
(अ) धारा 20
(ब) धारा 23✔
(स) धारा 24
(द) धारा 22

प्रश्न=09. शिक्षा के अधिकार अधिनियम में एक अध्यापक के लिए न्यूनतम कार्यक्रम के प्रति सप्ताह निर्धारित किए गए हैं
(अ) 40 घंटे
(ब) 50 घंटे
(स) 55 घंटे
(द) 45 घंटे✔

प्रश्न=10. आरटीई एक्ट 2009 के अधीन घूरना या गाली गलौज की अपमानजनक शब्द का प्रयोग किस धारा के अंतर्गत आता है
(अ) धारा 17✔
(ब) धारा 18
(स) धारा 29
(द) धारा 20

प्रश्न=11. आरटीई 2009 के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक बोर्ड परीक्षा नहीं हो का उल्लेख आरटीआई की किस धारा में किया गया?
(अ) धारा 55
(ब) धारा 35
(स) धारा 30कोमल शर्मा
(द) धारा 40

प्रश्न=12. राज्य बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम कब बना ?
(अ) 2002
(ब) 2003
(स) 2004
(द) 2005✔

प्रश्न=13. किस धारा में कहा गया है कि 25% बालकों की फीस का पुनर्भरण समुचित सरकारें करेंगी?
(अ) 12 (1)
(ब) 12 (2)✔
(स) 25 (1)
(द) 25 ( 2)

प्रश्न=14. किस राज्य में 1 अप्रैल 2010 को संपूर्ण भारत में आरटीई लागू होने के बावजूद भी उस राज्य में यह व्यवस्था लागू नहीं है ?
(अ) Sikkim
(ब) Arunachal Pradesh
(स) Jammu Kashmir✔
(द) Telangana

प्रश्न=15. वर्तमान समय के अनुसार एस एम सी की कार्यकारिणी की बैठक कितने समय पर होनी चाहिए ?
(अ) प्रति माह में एक
(ब) प्रत्येक पूर्णिमा को
(स) प्रति अमावस्या को✔
(द) 3 माह में एक बार

प्रश्न=16. आरटीई 2009 बिल सर्वप्रथम किस सदन में पेश किया गया ?
(अ) राज्य सभा✔
(ब) लोकसभा
(स) संसद
(द) राष्ट्रपति

प्रश्न=17. राजस्थान आरटीई 2011 के कौन से अध्याय में विद्यालय प्रबंधन समिति ( School management committee) का उल्लेख किया गया ?
(अ) एक
(ब) दो✔
(स) तीन
(द) चार

प्रश्न=18. आरटीई 2009 के कौन से अध्याय में "निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा" का अधिकार दिया गया ?
(अ) 1
(ब) 2✔
(स) 3
(द) 4

प्रश्न=19. शिक्षक के कर्तव्य व योग्यता का उल्लेख कौन सी धारा में है ?
(अ) 25
(ब) 24✔
(स) 28
(द) 26

प्रश्न=20. राजस्थान सरकार द्वारा आरटीई की नियमावली की अधिसूचना कब जारी की गई ?
(अ) 29 अप्रैल 2011
(ब) 29 अप्रैल 2010
(स) 29 मार्च 2011✔
(द) 29 मार्च 2010

Specially thanks to  Quiz Author - कोमल शर्मा, दीपिका श्रीमाली