Samanya Gyan Logo

Explore Your Path to Success

Prepare for your future with our comprehensive collection of exams and test series designed to help you achieve excellence.

शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय

शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय


प्रश्न=01. अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में प्रशिक्षण में प्रदान किया जाता है
(अ) उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों को
(ब) वरिष्ठ अध्यापक तथा शाला व्याख्याता को
(स) तृतीय श्रेणी अध्यापकों
(द) कॉलेज की व्याख्याता को
(ब)✔

प्रश्न=02. सेवा में वरिष्ठ अध्यापकों को सेवारत प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से किसकी स्थापना की गई है
(अ) सीटीई(C T E)
(ब) टीटीआई(T T I)
(स) उक्त दोनों
(द) उक्त में से कोई नहीं
(अ)✔

प्रश्न=03. राज्य में शिक्षक प्रशिक्षण के तहत दो प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित है वह है
(अ) सेवा पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा सेवारत प्रशिक्षण कार्यक्रम
(ब) राजकीय उच्च शिक्षण संस्थान प्रशिक्षण तथा राजकीय माध्यमिक शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान
(स) स्कूल शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान तथा व्याख्याता शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान
(द) इनमें से कोई नहीं
(अ)✔

प्रश्न=04. राजस्थान में वर्तमान में कितने शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय है?
(अ) 6
(ब) 8
(स) 7
(द) 9
(ब)✔

प्रश्न=05. इस शिक्षण महाविद्यालय को दोबारा b.Ed कॉलेज बना दिया गया है?
(अ) गांधी विद्या मंदिर
(ब) ग्रामोत्थान विद्यापीठ
(स) आर्य विद्यापीठ
(द) गोपीकृष्ण पिरामल
(द)✔

प्रश्न=06. लोकमान्य तिलक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय कहां है?
(अ) सरदारशहर चुरु
(ब) हतुंडी अजमेर
(स) डबोक उदयपुर
(द) संगरिया हनुमानगढ़
(स)✔

प्रश्न=07. श्री अग्रसेन केशव विद्या पीठ कौन से जिले में है ?
(अ) उदयपुर(Udaipur)
(ब) जयपुर(Jaipur)
(स) भारतपुर(Bharatpur)
(द) जोधपुर(Jodhpur)
 (ब)✔

प्रश्न=08. जालौर किस शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के अंतर्गत आता है?
(अ) गांधी विद्या मंदिर
(ब) शाह गोवर्धन लाल काबरा
(स) हरिभाऊ उपाध्याय
(द) आर्य विद्यापीठ
(ब)✔

प्रश्न=09. शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के बारे में असत्य कथन पहचानिए
(अ) माध्यमिक स्तर के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए इनका निर्माण किया गया
(ब) इसकी संकल्पना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के अनुसार की गई
(स) अधिक गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण संस्थानों C.T.Es का दर्जा दिया जाता है
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं✔

प्रश्न=10. राजस्थान में कितने शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयओं को C.T.Es दर्जा दिया गया है
(अ) 8✔
(ब) 9
(स) 10
(द) 11

प्रश्न=11. लोकमान्य तिलक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय कौन से जिले में स्थित है
(अ) उदयपुर(Udaipur)✔
(ब) जयपुरजयपुर(Jaipur)
(स) टोंक(TONK)
(द) अजमेर(Ajmer)

प्रश्न=12. हाड़ौती क्षेत्र के जिले कोटा बूंदी बांरा झालावाड़ निम्न में से किस शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (CTE) के अंतर्गत आते हैं
(अ) गांधी विद्या मंदिर✔
(ब) विद्या भवन कला संस्थान
(स) हरिभाऊ उपाध्याय
(द) श्री अग्रसेन केशव विद्यापीठ

प्रश्न=13. C.T.Es का कौन सा कार्य है
(अ) माध्यमिक स्तर पर प्रशिक्षण देना
(ब) B.Ed M.Ed को विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देना
(स) सेवाकालीन शिक्षक अभिनवीकरण कार्यक्रम का संचालन करना है
(द) उपयुक्त सभी✔

प्रश्न=14. ग्रमोत्थान विद्यापीठ c t e कहा स्थित है?
(अ) डबोक
(ब) संगरिया
(स) बगड़
(द) हतुंडी
(ब) ✔

प्रश्न=15. निम्न में से केवल महिलाओ के लिए कोनसा c t e है?
(अ) लोकमान्य तिलक c t e , भीलवाड़ा
(ब) ग्रमोथन विद्यापीठ,संगरिया
(स) आर्य विद्यापीठ ,भुसावर
(द) श्री अग्रसेन केसव विद्यापीठ,जामडोली
(स)✔

प्रश्न=16.c t e का पूरा नाम है?
(अ) colleges of teacher education
(ब) college teacher for education
(स) committee of teacher for education
(द) committe for teacher education
(A ✔

प्रश्न=17. cte का कार्य है ?
(अ) प्रशिक्षण देना
(ब) शिक्षक शिक्षा में सामुदायिक कार्य को प्रोत्साहन
(स) मूल्य आधारित शिक्षा में नवाचारों का प्रयोग
(द) उक्त सभी
(d)✔

प्रश्न=18. निम्न में से कौनसा c t e b.ed college बना दिया गया?
(अ) आर्य विद्यापीठ , भुसावर
(ब) गोपी कृष्ण पीरामल,बगड़
(स) लोकमान्य तिलक,डबोक
(द) उक्त कोई नहीं
(ब✔

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


कोमल शर्मा, ललिता, गोविंद गुर्जर, प्रीति