Samanya Gyan Logo

Explore Your Path to Success

Prepare for your future with our comprehensive collection of exams and test series designed to help you achieve excellence.

District Education and Training Institute Questions

District Education and Training Institute Questions


प्रश्न=1. Pink guide book के अनुसार डाइट (DIET) में कितने विभाग होते हैं
(अ) 8
(ब) 7
(स) 9
(द) 10
(ब)✔

प्रश्न=2. DIET मैं सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण देने के लिए कितने विभाग स्थापित किए गए हैं
(अ) 5
(ब) 4
(स) 6
(द) 4
(स)✔

प्रश्न=3. DIET संस्थानों की नोडल एजेंसी है
(अ) IASE
(ब) SIEMAT
(स) NCTE
(द) SIERT
(द)✔

प्रश्न=4. School maping का निर्माण कौन सा विभाग करता है
(अ) P&M
(ब) ET
(स) WE
(द) DRU
(अ)✔

प्रश्न=5. राज्य स्तर की वह संस्था कौन सी है जो शिक्षा अधिकारियों को नेतृत्व क्षमता वृद्धि हेतु प्रशिक्षण देती है
(अ) DIET
(ब) NCERT
(स) SIERT
(द) SIEMAT
(द)✔

प्रश्न=6. वर्तमान में कितने जिलों में डाइट स्थापित की गई है ?
(अ) 26
(ब) 27
(स) 28
(द) 35
(द)✔

प्रश्न=7. शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के कार्य हैं ?
(अ) व्यवसायिक संस्थाओं को सहायता देना
(ब) शिक्षक शिक्षा में सामूहिक कार्य को प्रशासन देना
(स) मूल्य आधारित शिक्षा कार्यानुभव व पर्यावरण शिक्षा में नवाचारी का उपयोग
(द) उपयुक्त सभी
(द)✔

प्रश्न=8 शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के प्रारंभ किए जाने हेतु सुझाव दिया गया ?
(अ) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1982
(ब) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986
(स) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1972
(द) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2006
(ब)✔

प्रश्न=9. C.T E. की फुल फॉर्म है ?
(अ) College of teacher for education
(ब) College of teaching education
(स) College of teacher for edit
(द) College of teach for education
(ब)✔

प्रश्न= 10 डाइट की स्थापना का संबंध कौन सी गाइड बुक से है ?
(अ) रेड बुक(Red book)
(ब) पिंक बुक(Pink Book)
(स) ग्रीन बुक(Green book)
(द) व्हाइट बुक( White book)
(ब)✔

प्रश्न=11 डाइट का कौन सा प्रभाव सेवा पूर्व शिक्षक शिक्षा प्रदान करता है ?
(अ) पी एस टी ई(P S T E)
(ब) सी एम डी ई(C M E D)
(स) आई एफ आई सी(I F I C)
(द) डी आर यू(D R U)
(अ)✔

प्रश्न= 12 मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Human resource development ministry)भारत सरकार द्वारा किस संस्थान को शिक्षा क्षेत्र में लाइट हाउस कहा ?
(अ) डी आई ई टी(DIET)
(ब) एन सी ई आर टी(N C E R T)
(स) एसआईईआरटी(S I E R T)
(द) आई ए एस ई ( I A S E)
(अ)✔

प्रश्न=13 डाइट में कितनी अकादमिक शाखाएं निर्धारित की गई है ?
(अ) 1
(ब) 6
(स) 7
(द) 4
(स)✔

प्रश्न 14 माध्यमिक स्तर के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए कोनसे अभीकरण स्थापित किये है ?
अ CTE/IASE
ब BSER
स DIET
द सभी
(अ)✔

प्रश्न 15 प्रोग्राम ऑफ़ एक्शन (Program of action) कब शुरू हुआ ?
(अ) 1992
(ब) 1886
(स) 1986
(द ) 2011
(स)✔

प्रश्न 16 डाइट की स्थापना कब की गयी ?
(अ)1992
(ब) 1886
(स) 1988
(द ) 2011
(स)✔

प्रश्न 17 डाइट के कितने प्रभाग है ?
(अ ) 19
(ब) 8
(स) 1
(द ) 7
(ब)✔

प्रश्न 18 प्राथमिक स्तर के शिक्षको को सेवा पूर्व प्रशिक्षण देने का कार्य को करता है ?
(अ) CTE
(ब) IASE
(स) DIET
(द) SIERT
(स)✔

प्रश्न=19 अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ?
(अ) उच्च प्राथमिक विद्यालयों की अध्यापकों को
(ब) वरिष्ठ अध्यापक एवं स्कूल व्याख्याताओं
(स) तृतीय श्रेणी अध्यापक
(द) कॉलेज व्याख्याता को
(ब)✔

प्रश्न=20 राजकीय सेवा में वरिष्ठ अध्यापकों का सेवारत प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से किसकी स्थापना की गई ?
(अ) सीटीई
(ब) पीटीईटी
(स) उक्त दोनों
(द) उक्त कोई नहीं
(अ)✔

प्रश्न=21 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का प्रमुख उद्देश्य है ?
(अ) जिले में शिक्षकों को नियुक्ति देना
(ब) अभिभावक छात्रों को प्रशिक्षण देना
(स) अध्यापकों का स्थानांतरण करना
(द) सेवा पूर्व व सेवारत प्राथमिक उच्च प्राथमिक शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
(द)✔

प्रश्न=22 डाइट संस्थाओं की नोडल एजेंसी है ?
(अ) एसआईईआरटी
(ब) आईएएसई
(स) आरआईई
(द) बी एस ई आर
(अ)✔

प्रश्न=23 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के कितने भाग है ?
(अ) 7
(ब) 8
(स) 10
(द) 6
(ब)✔

प्रश्न=24 राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के अंतर्गत शिक्षा में गुणात्मक अभिवृद्धि हेतु किसकी स्थापना की अनुशंसा की गई ?
(अ) डाइट
(ब) सीटीई
(स) आईएएस ई
(द) उपरोक्त सभी
(द)✔

प्रश्न=25 वर्तमान में कितने राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान कार्यरत हैं ?
(अ) 36
(ब) 35
(स) 33
(द) 30

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


ज्योति वाधवा