Samanya Gyan Logo

Explore Your Path to Success

Prepare for your future with our comprehensive collection of exams and test series designed to help you achieve excellence.

Jila Shiksha avam Prashikshan Sansthan Questions

Jila Shiksha avam Prashikshan Sansthan Questions


प्रश्न=1 डाइट (DIET) के प्रमुख कार्य है ?
(अ) प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय औपचारिकेत्तर एवं प्रौढ शिक्षा के कार्यक्रम पाठ्यक्रम तथा कार्य अनुभव का मूल्यांकन करना
(ब) विद्यालय संकुल तथा जिला परिषदों को शैक्षिक सहायता प्रदान करना
(स) शिक्षकों के लिए विभिन्न विषयों के लिए उपलब्धि निदानात्मक तथा उपचारात्मक परीक्षण तैयार करना तथा आदर्श प्रश्न पत्र तैयार करना
(द) उपरोक्त सभी
(द)✔

प्रश्न=2. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (District Education and Training Institute) का कौन सा संगठन नहीं है ?
(अ) सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण एवं प्रसार सेवा
(ब) सेवा पूर्व प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण
(स) प्रौद्योगिकी शिक्षा
(द) ब्लॉक संस्थान केद्र
(द)✔

प्रश्न=3 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का प्रमुख उद्देश्य है ?
(अ) जिले में शिक्षकों को नियुक्ति देना
(ब) अभिभावक छात्रों को प्रशिक्षण देना
(स) अध्यापकों का स्थानांतरण करना
(द) सेवा पूर्व व सेवारत प्राथमिक उच्च प्राथमिक शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
(द)

प्रश्न=4. डाइट संस्थाओं की नोडल एजेंसी है ?
(अ) एसआईईआरटी(SIERT)
(ब) आईएएसई(IASE)
(स) आरआईई(RIE)
(द) बी एस ई आर( BSER)
(अ)

प्रश्न=5 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के कितने भाग है ?
(अ) 7
(ब) 8
(स) 10
(द) 6
(ब)

प्रश्न=6. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National education policy)1986 के अंतर्गत शिक्षा में गुणात्मक अभिवृद्धि हेतु किसकी स्थापना की अनुशंसा की गई ?
(अ) डाइट
(ब) सीटीई
(स) आईएएस ई
(द) उपरोक्त सभी
(द)

प्रश्न=7. वर्तमान में कितने राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान कार्यरत हैं ?
(अ) 36
(ब) 35
(स) 33
(द) 30
(ब)

प्रश्न=8. डाइट के प्रमुख कार्य है ?
(अ) प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय औपचारिकेत्तर एवं प्रौढ शिक्षा के कार्यक्रम पाठ्यक्रम तथा कार्य अनुभव का मूल्यांकन करना
(ब) विद्यालय संकुल तथा जिला परिषदों को शैक्षिक सहायता प्रदान करना
(स) शिक्षकों के लिए विभिन्न विषयों के लिए उपलब्धि निदानात्मक तथा उपचारात्मक परीक्षण तैयार करना तथा आदर्श प्रश्न पत्र तैयार करना
(द) उपरोक्त सभी
(द)

प्रश्न=9. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का कौन सा संगठन नहीं है ?
(अ) सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण एवं प्रसार सेवा
(ब) सेवा पूर्व प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण
(स) प्रौद्योगिकी शिक्षा
(द) ब्लॉक संस्थान केद्र
(द)

प्रश्न=10. डाइट में कितने प्रभाग होते हैं ?
(अ) 8
(ब) 7
(स) 6
(द) 4
(अ)✔

प्रश्न=11. निम्न में से डाइट का प्रभाग नहीं है ?
(अ) PSTE
(ब) RIE
(स) NCERT
(द) P&M
(ब)✔

प्रश्न=12. डाइट संस्थानों की नोडल एजेंसी है ?
(अ) एस आई ई आर टी
(ब) एस सी ई आर टी
(स) एन सी ई आर टी
(द) सी बी एस पी
(अ)✔

प्रश्न=13. शिक्षण अधिगम सामग्री तैयार करना डाइट के कौन से विभाग के अंतर्गत आता है ?
(अ) W.E
(ब) P.S.T.E
(स) E.T
(द) D.R.U
(अ)✔

प्रश्न=14. अनौपचारिक शिक्षा कार्यक्रम का समन्वय कौन से विभाग में किया जाता है ?
(अ) W.E
(ब) P.S.T.E
(स) E.T
(द) D.R.U

(द)✔

प्रश्न=15. C.M.D.E का पूरा नाम क्या है ?
(अ) curriculum education material department
(ब) core curriculum education material department
(स) commeind education management department
(द) none of this
(अ)✔

प्रश्न=16. किसने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों को शिक्षा के क्षेत्र में लाइट हाउस कहा
(अ) मानव संसाधन विकास मंत्रालय✔
(ब) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
(स) राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्था
(द) उपर्युक्त सभी ने

प्रश्न=17. भारत सरकार द्वारा नवंबर 1989 द्वारा प्रकाशित पिंक गाइड बुक के बारे में असत्य कथन है
(अ) डाइट के संचालन में एकरूपता और स्वायत्तता हेतु प्रारंभ की गई
(ब) इसी के आधार पर संपूर्ण भारत में सेवा पूर्व सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण ओं के आयोजन किया जाता है
(स) भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रारंभ की गई रूप रेखा है
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं✔

प्रश्न=18. किस वर्ष जिला स्तर पर डाइट की स्थापना की गई
(अ) 1988✔
(ब) 1989
(स) 1991
(द) 1992

प्रश्न=19. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के बारे में असत्य कथन पहचानिए
(अ) इसकी स्थापना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 में प्राथमिक स्तर की शिक्षा की विकास और संचालन के लिए की गई
(ब) राष्ट्रीय स्तर पर एनसीईआरटी द्वारा संचालन होता है
(स) राज्य स्तर पर एसआईईआरटी द्वारा संचालन होता है
(द) वर्तमान में एक राजकीय अल्प भाषाई शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान जयपुर में है जो डाइट्स के अधिकार क्षेत्र में✔

प्रश्न=20. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रमुख देशों में शामिल नहीं है
(अ) प्राथमिक शिक्षा , औपचारिक , प्रौढ़ शिक्षा कार्मिकों को प्रशिक्षण देना
(ब) जिला स्तर पर शैक्षिक संदर्भ संस्था के रूप में कार्य करना
(स) राज्य और जिला स्तर की प्रारंभिक शिक्षा के लिए अभिकरणओं का समन्वय करना✔
(द) जिले की सामाजिक भौगोलिक विविधता को ध्यान में रखकर शिक्षा व्यवस्था में भागीदारी निभाना

प्रश्न=21. वर्तमान में राज्य में कितने डाइट्स हैं ?
(अ) 31
(ब) 33
(स) 15
(द) 219
(ब)✔

प्रश्न=22 भारत सरकार द्वारा पिंक गाइड (Pink Guide) बुक कब प्रकाशित की गई ?
(अ) 1987
(ब) 1957
(स) 1989
(द) 1976
(स)✔

प्रश्न=23. सेवारत शिक्षक शिक्षा के लिए डाइट की कितनी शाखाओं को शामिल किया गया है ?
(अ) 7
(ब) 6
(स) 8
(द) 5
(ब)✔

प्रश्न=24. स्कूल मैपिंग (School mapping) का काम डाइट का कौन सा विभाग करता है ?
(अ) PSTE
(ब) IFIC
(स) ET
(द) P&M
(द)✔

प्रश्न=25. डाइट का सर्वोच्च अधिकारी प्राचार्य किस के समकक्ष होता है ?
(अ) PEEO
(ब) BEEO
(स) DEEO
(द) Lecturer
(स)✔

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


तेजेन्द्र राठौड़, गीता राठौड़, गोविंद गुर्जर, ललिता, धर्मवीर शर्मा