Samanya Gyan Logo

Explore Your Path to Success

Prepare for your future with our comprehensive collection of exams and test series designed to help you achieve excellence.

School Management Committee

School Management Committee


प्रश्न=1- कार्यकारिणी समिति ( Executive committee) की बैठक इतने दिनों में बुलाना अनिवार्य है 
【अ】 60 दिन
【ब】 30 दिन✔
【स】 180 दिन
【द】90 दिन
 
प्रश्न=2- SMC कार्यकारी समिति में महिला संख्या कितनी होती है
【अ】7
【ब】9
【स】8✔
【द】11
 

प्रश्न=3- SMC कार्यकारी समिति में असत्य कथन है
【अ】कुल सदस्यों की संख्या 16 होती है
【ब】स्थानीय प्राधिकारी 2 होते है✔
【स】11 अभिभावक होते है
【द】सभी सत्य है
व्याख्या:- कुल सदस्यो की संख्या 16 होती हैं

जिनमे 11 अभिभावक होते हैं+ एक सदस्य Hm होता जो पदेन सचिव भी होता हैं + एक स्कूल में कार्यरत शिक्षक/ शिक्षिका(प्राथमिकता शिक्षिका को) + एक स्कूल में अध्ययनरत बालक/ बालिका + दो सदस्य मनोनीत होते हैं

 

प्रश्न=4- SMC का पुनर्गठन कितने समय बाद किया जाता है
【अ】1 वर्ष
【ब】2 वर्ष✔
【स】3 वर्ष
【द】4 वर्ष
 
प्रश्न=5- SMC कार्यकारी समिति में महिला का% कितना है
【अ】33%
【ब】25%
【स】40%
【द】50%✔
 
 प्रश्न=6- SMC विकास योजना कितने समय के लिये बनाती है
【अ】2 वर्ष
【ब】3वर्ष✔
【स】1वर्ष
【द】4 वर्ष
 
प्रश्न=7- कार्यकारी समिति की बैठकों के लिये गणपूर्ति उसके कुल सदस्यों का कितना होती है 
【अ】1/2
【ब】1/3✔
【स】1/4
【द】1/6
 
प्रश्न=8- विद्यालय प्रबंधन समिति का सचिव होता है
【अ】संस्था प्रधान✔
【ब】अभिभावक
【स】वार्ड पंच
【द】कोइ भी
 
प्रश्न=9- वर्तमान में विद्यालय प्रबंध समिति की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की संख्या है
【अ】10
【ब】16✔
【स】20
【द】25
 
प्रश्न=10- विद्यालय विकास योजना तैयार की जाती है
【अ】संस्था प्रधान द्वारा
【ब】अध्यापकों द्वारा
【स】अभिभावकों द्वारा
【द】SMC द्वारा✔
 
प्रश्न=11- विद्यालय प्रबंधन समिति की साधारण सभा की एक शैक्षिक सत्र में कितनी बैठकें होनी चाहिए
【अ】3✔
【ब】4
【स】5
【द】6
 
प्रश्न=12 - विधालय प्रबंधन समिति में महिला सदस्यों की संख्या 8 होनी आवश्यक है की कुल संख्या की है
【अ】50%✔
【ब】75%
【स】33%
【द】25%
 
प्रश्न=13- विद्यालय प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी समिति के कुल सदस्यों में से अभिभावक कितने प्रतिशत होनी चाहिए
【अ】25%
【ब】58%
【स】75%✔
【द】33%
 
प्रश्न=14- विद्यालय प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक कब होनी चाहिए
【अ】अमावस्या✔
【ब】महीने में कभी भी
【स】महीने के अंतिम दिवस को
【द】पूर्णिमा
 
प्रश्न=15- आदर्श विद्यालय ( Model school) मे कौन-कौन से समितियां होती हैं
【अ】SDMC
【ब】SMC
【स】AवB✔
【द】SDC
 
प्रश्न=16- विद्यालय प्रबंधन समिति का कार्य क्षेत्र होगा
【अ】कक्षा 1-8✔
【ब】कक्षा9-12
【स】दोनो
【द】कक्षा1-12
 
प्रश्न=17- विद्यालय प्रबंधन समिति में किसी प्रकार का विवाद होने पर अंतिम निर्णय किसका होता है
【अ】संस्था प्रधान
【ब】PEEO
【स】DEEO✔
【द】BEEO

प्रश्न=18. विद्यालय प्रबंधन समिति का पदेन सदस्य सचिव होता है ?
(अ) Guardian
(ब) The headmaster✔
(स) मनोनीत शिक्षाविद
(द) Senior teacher

प्रश्न=19. विद्यालय प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक कितने दिनों में बुलाई जानी आवश्यक है ?
(अ) 20 दिनों में एक बार
(ब) 30 दिनों में एक बार✔
(स) 40 दिनों में एक बार
(द) 15 दिनों में एक बार

प्रश्न=20. साधारण सभा की बैठक का कोरम ,कुल सदस्यों का कितने प्रतिशत होता है ?
(अ) 33%✔
(ब) 50%
(स) 60%
(द) 75%

प्रश्न=21. विद्यालय प्रबंध समिति का वार्षिक बजट पारित किया जाता है ?
(अ) विधान सभा (Assembly) द्वारा
(ब) ग्राम पंचायत (Gram panchayat)द्वारा
(स) कार्यकारिणी समिति ( Executive committee) द्वारा✔
(द) बी ई ई द्वारा

प्रश्न=22. विद्यालय प्रबंध समिति का अध्यक्ष होता है ?
(अ) अभिभावक✔
(ब) जनप्रतिनिधि
(स) प्रधानाध्यापक
(द) वार्ड पंच

प्रश्न=23- विद्यालय प्रबंध समिति का अध्यक्ष होता है
【अ】 अभिभावक✔
【ब】प्रधानाध्यापक
【स】बच्चा
【द】सरपंच
 
प्रश्न=24- विद्यालय प्रबंध समिति का पदेन सदस्य सचिव होता है 
【अ】सरपंच
【ब】बच्चा
【स】अभिभावक
【द】प्रधानाध्यापक✔
 
प्रश्न=25- विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक बालक के माता पिता अभिभावक किसके सदस्य होते है
【अ】कार्यकारणी सदस्य
【ब】 साधारण सभा✔
【स】 आम सभा
【द】 विधान सभा
 
प्रश्न=26- 1 वर्ष में smc की साधारण सभा की न्यूनतम कितनी बैठक होना अनिवार्य है
【अ】2
【ब】4✔
【स】3
【द】1

प्रश्न=27- साधारण सभा की बैठक का कोरम कुल सदस्यों का कितने प्रतिशत होता है
【अ】33%✔
【ब】34%
【स】35%
【द】36%
 व्याख्या: साधारण सभा और कार्यकारिणी समिति के लिए कोरम 1/3 निर्धारित किया गया है 

प्रश्न=28- विद्यालय प्रबंध समिति का वार्षिक अंकेक्षण किया जाता है
【अ】ऑडिटर ,सहकारी समिति द्वारा✔
【ब】 इनकम टैक्स द्वारा
【स】प्रधानाध्यापक द्वारा
【द】 जिला विकास अधिकारी द्वारा

प्रश्न=29. विधालय प्रंबध समिति का अध्यक्ष होता हैं ?
(अ) अभिभावक✔
(ब) जनप्रतिनिधि
(स) प्रधानाध्यापक
(द) वार्ड पंच पार्षद

प्रश्न=30.विधालय प्रंबधन समिति का वार्षिक अंकेक्षण किया जाता हैं ?

(अ) चार्टर्ड एकाउंटेट द्रारा
(ब) कनिष्ठ लेखाकार द्रारा
(स) बीईईओ कार्यालय द्रारा
(द) ऑडिटर ,सहकारी समिति द्रारा✔

प्रश्न=31. शाला प्रंबध समिति की मासिक बैठक होती हैं ?

(अ) द्वितीय शनिवार
(ब) चौथे शनिवार
(स) पूर्णिमा
(द) अमावस्या✔

प्रश्न=32. निम्न में से एसएमसी के सचिव का कर्तव्य है ?
(अ) बराबर मत आने पर निर्णायक मत देना
(ब) अध्यक्ष या उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता करना
(स) बैठक के कार्य बिंदु यानी एजेंडा तैयार करना✔
(द) उपरोक्त सभी

प्रश्न=33. एसएमसी की कार्यकारिणी समिति का अध्यक्ष अन्य किस समिति का अध्यक्ष भी हो सकता है ?
(अ) कार्यकारी समिति के सदस्य
(ब) अभिभावक संघ
(स) विद्यालय साधारण सभा ✔
(द) उपरोक्त सभी

प्रश्न=34. एसएमसी की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष का निर्वाचन कौन करता है ?
(अ) कार्यकारी समिति के सदस्य ✔
(ब) अभिभावक संघ
(स) साधारण सभा
(द) जिला शिक्षा अधिकारी

प्रश्न=35. RMSA के अनुसार वर्तमान में SDMC के सदस्यों की संख्या होगी ?
(अ) 23✔
(ब) 22
(स) 15
(द) 25

प्रश्न=36. आदर्श या समन्वित विद्यालयों में कौन-कौन सी समितियां होती है ?
(अ) SDMC
(ब) SMC
(स) A व B✔
(द) SDC

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


सुभिता मील, तेजेन्द्र राठौड़, अनुदीप, ज्योति वाधवा, कोमल शर्मा, पूजा बत्ता, प्रभुदयाल मूंड