World Geography Quiz 09 ( विश्व का भूगोल )
1. स्वेज नहर कब बनकर तैयार हुआ हुई ?
(A) 1851 ई.
(B) 1890 ई.
(C) 1869 ई.
(D) 1871 ई.
ANS- C
2. निम्नलिखित में किस एक की सीमा कैस्पियन सागर से नहीं लगी है ?
(A) कजाकिस्तान
(B) आर्मेनिया
(C) अजरबैजान
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS- B
3. कौन-सी नहर बाल्टिक सागर को उत्तरी सागर से मिलती है ?
(A) सू
(B) पनामा
(C) कील
(D) स्वेज
ANS- C
4. विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात किस देश में स्थित है ?
(A) कनाडा
(B) नार्वे
(C) वेनेजुएला
(D) इंग्लैंड
ANS- C
5. विश्व की सबसे बड़ी खारे जल की झील है ?
(A) कैस्पियन सागर
(B) वॉन झील
(C) मिशीगन झील
(D) बैकाल झील
ANS- A
6. पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल है ?
(A) मृत सागर
(B) कला सागर
(C) एजियन सागर
(D) कैस्पियन सागर
ANS- A
7. निम्नलिखित में कौन-सी विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है ?
(A) मिशीगन झील
(B) बैकाल झील
(C) टिटिकाका झील
(D) विक्टोरिया झील
ANS- B
8. विश्व में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान है ?
(A) मासिमराम
(B) चेरापूंजी
(C) अमेजन घाटी
(D) रीयूनियम
Ans- A
9 चक्रवात की आकृति इनमें से किस प्रकार की होती है ?
(A) गोलाकार
(B) त्रिभुजाकार
(C) अण्डाकार
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS- C
10. वायुमण्डल का कौन-सा भाग रसायन मण्डल का एक भाग है ?
(A) आयन मण्डल
(B) समतल मण्डल
(C) क्षोभ मण्डल
(D) ओजोन मण्डल
ANS- D
11. दीर्घ रेडियो तरंगें पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती है ?
(A) आयन मण्डल
(B) क्षोम मण्डल
(C) समतल मण्डल
(D) ये सभी
ANS- A
12. विसुवियस ज्वालामुखी किस देश में स्थित है ?
(A) इण्डोनेशिया
(B) मैक्सिको
(C) इटली
(D) कीनिया
ANS- C
13. पठारी क्षेत्रों में विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है ?
(A) 4 %
(B) 6 %
(C) 9 %
(D) 50 %
ANS- C
14. शांत पेटी किस रेखा के दोनों और पायी जाती है ?
(A) कर्क रेखा
(B) भूमध्य रेखा
(C) मकर रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS- B
15. पृथ्वी के वायुमण्डल का कितना प्रतिशत भाग 29 km की ऊँचाई तक पाया जाता है ?
(A) 30 %
(B) 65 %
(C) 88 %
(D) 97 %
ANS- D
16. वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में विद्यमान अक्रिय गैस कौन-सी है ?
(A) क्रिप्टॉन
(B) हीलियम
(C) ऑर्गन
(D) नियॉन
ANS- C
17. विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कहाँ स्थित है ?
(A) जापान
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) भारत
ANS- B
18 भू-पृष्ठ का कितना प्रतिशत भाग अवसादी शैलों से ढका है ?
(A) 80 %
(B) 75 %
(C) 95 %
(D) 68 %
ANS- B
19. एक देशान्तर को पार करने में दो स्थानों के स्थानीय समय के बीच क्या अन्तर होता है ?
(A) 7 मिनट
(B) 0 मिनट
(C) 4 मिनट
(D) 1 मिनट
ANS- C
20. निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा एक भूमध्य रेखा के सर्वाधिक निकट है ?
(A) सिंगापुर
(B) मनीला
(C) जकार्ता
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS- A
21. पृथ्वी ग्रह की संरचना में प्रावार के नीचे क्रोड निम्नलिखित में से किस एक से बना है ?
(A) लौह
(B) एलुमिनियम
(C) पोटैशियम
(D) क्रोमियम
ANS- A
22. स्थलमण्डल का विस्तार कितने किमी. की गहराई तक है ?
(A) 110 किमी.
(B) 155 किमी.
(C) 200 किमी
(D) 100 किमी.
ANS- D
23. पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत के लिए सर्वप्रथम सियाल शब्द का प्रयोग किसने किया ?
(A) स्वेस
(B) डेली
(C) होम्स
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS- A
24. निम्नलिखित में से किस ग्रह को पृथ्वी की बहन कहा जाता है ?
(A) शनि
(B) शुक्र
(C) चन्द्रमा
(D) मंगल
ANS- B
25. निम्नलिखित में से कोन एक तारा है ?
(A) पृथ्वी
(B) शुक्र
(C) सूर्य
(D) चन्द्रमा
ANS- C
Specially thanks to ( With Regards )
पवन कुमार जी,नागौर