Samanya Gyan Logo

Bhaktikal Question 09

Explore our comprehensive collection of subjects

Hindi Grammar and Literature Notes and Quiz

Bhaktikal Question 09


Q.1 अष्टछाप के कवियों में  सूरदास के बाद किंसने 'वात्सल्य रस' का उच्चतर चित्रण किया है?

A कुम्भनदास
B नंददास
C कृष्णदास
D परमानन्द दास✅

Q.2 'सूर वात्सल्य ओर वात्सल्य सुर' किसकी उक्ति है?
A आ०शुक्ल✅
B हजारीप्रसाद
C रामविलास शर्मा
D डॉ. नगेन्द्र

Q.3 भागवत दशम स्कन्ध भाषा किस की रचना हैं?
A नंददास ✅
B परमानंद दास
C कृष्णदास
D चतुर्भुजदास

Q.4 वल्लभाचार्य के अनुसार भक्त का एक रूप नहीं है?
A प्रवाही पुष्ट
B शुद्ध पुष्ट भक्त
C पुष्टि-पुष्ट भक्त
D उपर्युक्त सभी✅

Q.5 राधा का सर्वप्रथम उल्लेख किस ग्रंथ में मिलता है?

A गीता
B सूरसागर
C गोपाल तापनी उपनिषद✅
D ईस्यावाशोप-निषद

Q.6 भक्ति काल के 'राधा' और 'कृष्ण' क्या थे?

A आराध्य देव
B शक्ति और ब्रह्मा ✅
C प्रेमिका-प्रेमी
D नायिका-नायक

Q.7 कृष्ण भक्ति को साहित्य की 'रस परिपाटी' पर किसने स्थापित किया ?

A जीवाराम जी
B विद्यापति
C सनातन गोस्वामी ✅
D जीव गोस्वामी

Q.8 नंददास की नायिका भेद संबंधी रचना है?

A रूप मंजरी
B रसमंजरी✅
C मान मंजरी
Dअनेकार्थ मंजरी

Q.9 निम्न में से किस पर्व में महाभारत में रामकथा का वर्णन है ?

A आरण्यक पर्व ✅
B वनपर्व
C आदि पर्व
D उपर्युक्त सभी

Q.10 किस जातक कथा में राम कथा है ?

A साधुशील जातक
B अनामर्क जातक ✅
C बाबेरू जातक
D चम्मसाटक जातक

Q.11 निम्न मे से असंगत है?
A रामतारक मंत्र--रामानंद
B द्वादश यश--चतुर्भुज दास
C श्रंगार सोरठा--रहीम
D महावाणी--गदाधर भट्ट✅

Q.12 'तपसी शाखा' का प्रवर्तन किंसने किया?

A कील्हदास✅
B अन्नतादास
C जीव गोस्वामी
D जीवाराम जी

Q.13 भक्ति का मार्ग ऊंच-नीच सबके लिए खोलने का श्रेय आचार्य शुक्ल ने किसको दिया है ?

A कबीर
B तुलसी
C रामानंद ✅
D शंकराचार्य

Q.14 रचना व रचनाकार का असंगत विकल्प है?

A अवधविलास--लालदास
B मूल गोसाई चरित्र-बेनीमाधव दास
C श्रीरामार्चन पद्धति--कपूरचंद त्रिखा✅
D पौरुषेय रामायण--नरहरि बारहठ

Q.15 "अस्थिचर्ममय देह मम तामे ऐसी प्रीति" यह कथन किसका है?

A तुलसी
B रत्नावली✅
C हुलसी
D महंत राघवानंद

Leave a Reply