Samanya Gyan Logo

Bhaktikal Question 11

Explore our comprehensive collection of subjects

Hindi Grammar and Literature Notes and Quiz

Bhaktikal Question 11


Q.1 कृष्ण को रस रूप में तथा राधा को रति रूप में किस संप्रदाय में माना गया है

A चैतन्य सम्प्रदाय
B निम्बार्क सम्प्रदाय
C वैष्णव सहजिया सम्प्रदाय✅
D राधाबल्लभ सम्प्रदाय

Q.2 हिंदी में कृष्ण को काव्य का विषय बनाने का श्रेय सर्वप्रथम किस कवि को है ?

A सूरदास
B विद्यापति✅
C नंददास
D वल्लभाचार्य

Q.3 कृष्ण की उपासना 'बृजेंद्र कुमार' के रूप में किस संप्रदाय के अनुयाई करते हैं?

A सखी संप्रदाय
B चैतन्य संप्रदाय ✅
C निंबार्क संप्रदाय
D राधावल्लभ संप्रदाय

Q.4 नंददास को अष्टछाप में किसने दीक्षित किया था?

A वल्लभाचार्य
B सूरदास
C विट्ठलनाथ ✅
D कुंभनदास

Q.5 निम्न में से असंगत है?

A अनेकार्थ मंजरी--नंददास
B  युगल शतक--श्री भट्ट
C रासपंचाध्यायी--कॄष्णदास✅
D यसुफ़ जुलेखा--शेख निसार

Q.6 ब्रजभाषा कृष्ण काव्य में सूरदास के उपरांत किस कवि को सर्वाधिक प्रतिभाशाली एवं विद्वान माना गया है ?

A रसखान
B नंददास ✅
C कृष्णदास
D चतुर्भुजदास

Q.7  सूरदास को किस महाकवि की वंश परंपरा में माना जाता है?

A चंदबरदाई✅
B तुलसीदास
C विद्यापति
D जगनिक

Q.8 किस कृष्ण भक्त कवि ने 42 ग्रंथों की रचना की है?

A सूरदास
B नंददास
C ध्रुवदास ✅
D रसखान

Q.9 "गोकुल सबे गोपाल उपासी" यह पद किसका लिखा हुआ है?

A सुरदास ✅
B मीरा
C रसखान
D ध्रुवदास

Q.10 "सूरसागर केसी चली आती हुई गीतकाव्य परंपरा का चाहे वह मौखिक ही रही हो- पूर्ण विकास सा प्रतीत होता है ।" यह कथन किसका है ?

A डॉ.नगेंद्र
B प्रभुदयाल मित्तल
C आचार्य शुक्ल ✅
D हजारी प्रसाद द्विवेदी

Q.11 नंददास ने किस ग्रंथ में रासलीला की आध्यात्मिक व्याख्या करते हुए कृष्ण,वृंदावन,मुरली,गोपी आदि को प्रतीक मानकर आध्यात्मिकता से जोड़ा है ?

A रास पंचाध्यायी
B सिद्धान्त पंचाध्यायी✅
C विरह मंजरी
D मान मंजरी

Q.12 रासपंचाध्यायी में किस छंद का प्रयोग किया गया है?

A सवैया
B पद
C दोहा
D रोला✅

Q.13 ध्रुवदास किस संप्रदाय के कवि हैं ?

A वल्लभ संप्रदाय
B निंबार्क संप्रदाय
C राधावल्लभ संप्रदाय ✅
D चैतन्य संप्रदाय

Q.14 रसखाना की किस रचना में राधा कृष्ण को मालिन माली मानकर प्रेमोधन का वर्णन करते हुए , प्रेम के गूढ़ तत्व का सूक्ष्म विवेचन किया गया है?

A प्रेम वाटिका✅
B सुजान रसखान
C अष्टछाप
D दानलीला

Q.15 "आगे होने वाले कवियों की श्रंगार ओर वात्सल्य की उक्तियां सूर की जूठी सी जान पड़ती है" यह कथन किसका है?

A आ०शुक्ल✅
B विंजेंद्र स्नातक
C डॉ.नगेन्द्र
D हजारीप्रसाद​